बहुमुखी विकास भाजपा ने किया,जल्द ही मुख्यमंत्री देंगे मेडिकल कॉलेज की सौगात-केदारनाथ शुक्ला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का के 9 वर्ष बेमिसाल-देव कुमार
सीधी विधायक की पत्रकार वार्ता संपन्न सीधी। सीधी का सर्वश्रेष्ठ और बहुमुखी विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। पहले किसी जमाने में जब यहां के नेता मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब यहां न तो आईटीआई थी, ना सड़के थी, न रोजगार के अवसर थे और ना ही इस प्रकार की जनता के कल्याण की सुख सुविधाएं थी। हमारी पहल पर आज जिले में चारों चमाचम सड़के हैं। 24 घंटे बिजली है। नल जल योजना के माध्यम से जल्द ही टोपी वाला पानी और जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने वाली है। स्मार्ट सिटी सीधी को हमने बनाया।
उक्त आशय के उद्गार सीधी विधायक पं.केदारनाथ शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक 09 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर स्थानीय सर्किट हाउस में भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित पत्रकार वार्ता में चर्चा के दौरान कहीं।
आगे एक सवाल के जवाब में विधायक पं. केदारनाथ शुक्ला ने कहा कि गांव का शहर की ओर पलायन रुके, हमारे युवाओं का स्किल डेवलप मेंट हो, इसके लिए जल्द ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार युवाओं के लिए हुनर कौशल की ट्रेनिंग के साथ-साथ वेतन भी देगी। ट्रेंड व्यक्ति, अपना स्वयं का रोजगार खोल सकेगा या फिर किसी कंपनी में रोजगार प्राप्त कर सकेगा।
शिक्षा के क्षेत्र में पूछे जाने पर विधायक श्री शुक्ला ने कहा कि सीधी को स्व शासी महाविद्यालय की सौगात भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दी है। सीधी में विधि महा विद्यालय, इंजीनियरिंग महाविद्यालय स्वीकृत है। कुछ तकनीकी स्वीकृति ना मिलने के कारण यह कार्य अभी धरातल पर नहीं उतरा है,अतिशीघ्र सीधी में अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज और ला कालेज मधुरी में संचालित होगा। सर्व सुविधा युक्त पॉलिटेक्निक कॉलेज हमने पहले ही चालू कर दिया है।
एक सवाल के जवाब में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए विधायक पं. केदार नाथ शुक्ला ने कहा कि कांग्रेश बहनों को गुमराह करते हुए फार्म भरा रही है, जो एक छलावा है। यह फार्म की क्या दुर्गति होगी, ईश्वर ही मालिक है। जब कांग्रेस की सरकार आती है तब तो यह कुछ कर नहीं पाते हैं। केवल और केवल झूठ फरेब का इनका काम है। सीएम राइस विद्यालय 16 एकड़ में मधुरी में अति शीघ्र बनेगा।औद्योगिक क्षेत्र के सवाल पर विधायक श्री शुक्ला ने कहा कि पटेहरा,गोरियरा में अतिशघ्र ग्रेफाइट के उद्योग धंधे स्थापित होंगे। 03 अरब की सड़कें सीधी में जल्द ही बनने वाली हैं। इनकी राशि आ चुकी है। उत्तरी बाई पास रिंग रोड, सीधी दक्षिण और उत्तर टोला की रोड, ऐसे दर्जनों सड़कें स्वीकृत है। एक सवाल के जवाब में विधायक श्री शुक्ला ने कहा कि काया कल्प योजना के अंतर्गत फंड लाकर शहर की सड़कों का सुंदरीकरण हो रहा है।
दलगत राजनीति सीधी के विकास में रोडे नहीं आएगी
कांग्रेसी और कांग्रेस पर चुटकिया लेते हुए सीधी विधायक श्री शुक्ला ने कहा कि ऐ अपने आप में ही लड़ रहे हैं और स्वतः ही समाप्त हो जाएंगे। कांग्रेस की चिंता करने की जरूरत नहीं है। जल्द ही विधानसभा में कम्युनिटी हॉल,पत्रकारों के लिए पत्रकार भवन की सौगात मिलेगी। पत्रकारों का आह्वान करते हुए सीधी विधायक ने कहा कि आप सभी एक समिति बनाकर पत्रकार भवन हेतु पहल करें।मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार पर प्रहार करते हुए विधायक श्री शुक्ला ने कहा कि कांग्रेश की कमलनाथ सरकार ने संबल योजना, कर्मकार, कन्या विवाह योजना, लाडली लक्ष्मी योजना अनेकानेक जन कल्याण की योजनाएं पैसे का रोना रोकर बंद कर दी थी। जनता जनार्दन से मैं अपील करता हूं कि वह कांग्रेस के मगरमच्छ के आंसू में ना आए। इस दौरान विधायक श्री शुक्ला ने शायराना अंदाज में शेरो शायरी के माध्यम से कांग्रेश और उनके नेताओं पर भरपूर कटाक्ष किया। और लोगों ने जमकर ठहाके लगाए।
विधायक श्री शुक्ला ने कहा कि सीधी का कोई भी गांव विद्युतीकरण से अछूता नहीं रहेगा अभी 16 करोड इस कार्य हेतु प्राप्त हुए हैं, जहां ट्रांस फार्मर, बिजली मरम्मत व अन्य हेतु हम इसे खर्चा करेंगे।सर्व सुविधा युक्त सब्जी मंडी विजयपुर में अति शीघ्र बनकर तैयार हो रही है। स्मार्ट सिटी का कार अति शीघ्र पूर्ण होते ही सीधी और सुसज्जित होगी। सीधी नगर पालिका भविष्य में 24 गांव और सम्मिलित होने से और सुसज्जित दिखेगी। साथ ही सीधी का विकास और बेहतर होगा और लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा।
प्रत्याशी के सवाल पर सीधी विधायक श्री शुक्ला ने कहा कि प्रत्याशी तय करना पार्टी का काम है। पार्टी का नेतृत्व सजग और सक्षम है। इसमें मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है।
इसके पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 09 वर्ष का कार्यकाल बेमिसाल है मोदी जी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सफलता के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। समाज में अंतिम व्यक्ति का कल्याण ही भाजपा कमीशन है। पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे और आभार प्रदर्शन सह जिला मीडिया प्रभारी दिलीप सिंह चौहान ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्रमणि दुबे, सह मीडिया प्रभारी डा मनीला सिंह चौहान, दिलीप सिंह चौहान, नगर मंडल अध्यक्ष अम्बुज सिंह चौहान, भाजपा नेता अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, सहित प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं बेब मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।