सिंगरौली के धौहनी से 23 जून शुरू होगी वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा
सिंगरौली – मध्यप्रदेश की गौरव वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस 24 जून को मनाया जाएगा। वर्तमान
वर्ष रानी दुर्गावती का 500वां जन्म वर्ष है। रानी दुर्गावती की गौरव गाथा को आमजन तक पहुंचाने के लिए पाँच प्रमुख स्थलों से 22 जून से वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा आरंभ हो रही है। इसका समापन 27 जून को शहडोल में होगा। जनजातीय गौरव यात्रा बालाघाट, दमोह जिले के जबेरा, कालिंजर किला उत्तरप्रदेश तथा सिंगरौली जिले के धौहनी से गौरव यात्राएं आरंभ होंगी। शहडोल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गौरव यात्रा के समापन समारोह में रानी दुर्गावती को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। रीवा संभाग के सिंगरौली तथा सीधी जिले से भी 23 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा आरंभ होगी। यात्रा का नेतृत्व सांसद शहडोल श्रीमती हिमाद्री सिंह करेंगी। यात्रा सिंगरौली जिले के ग्राम धौहनी से आरंभ होगी। विभिन्न गांवों से गुजरते हुए यात्रा शाम को सीधी जिले के कुसमी पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी। यात्रा के दूसरे दिन 24 जून को यात्रा कुसमी से मझौली होते हुए शहडोल जिले के व्यौहारी पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी। गौरव यात्रा 25 जून को विभिन्न गांवों से गुजरते हुए जयसिंह नगर में रात्रि विश्राम करेगी। अंतिम दिन जयसिंह नगर से चलकर यात्रा का शहडोल में समापन होगा। यात्रा में शामिल सभी व्यक्ति 27 जून को शहडोल के लालपुर में आयोजित जनजातीय गौरव सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल होंगे।