विवेचना अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक नें दी हिदायत, शीघ्र लंबित प्रकरणो का निराकरण किये जाने के दिये निर्देश।
पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति के लंबित अपराधो की समीक्षा की गई।
प्रकरणवार समीक्षा में पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित विवेचना अधिकारी से बात कर प्रकरण की विवेचना शीघ्र पूर्ण कर चालान माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की हिदायत दी गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा विवेचना अधिकारियों के द्वारा प्रकरणो को विवेचना में लंबित रखने के लिये थाना प्रभारी सरई, जियावन, चितरंगी, गढवा, बरगवॉ, बैढन, विन्ध्यनगर, माडा, मोरवा, गढवा के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर प्रकरणो को लंबित रखने के संबंध में विस्तृत जवाब चाहा गया।
मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) को निर्देशित किया गया कि वर्ष 2022 एवं 2023 की अवधि में अजा/जजा अधिनियम के अन्तर्गत घटित अपराधों एवं अपराधों के नियंत्रण एवं निवारण कार्यवाही जैसे साक्षी संरक्षण योजना में प्रकरणों का चयन, हॉट स्पॉट/ एक्सट्रीम हॉट स्पॉट क्षेत्रो में पुलस अधिकारियों के भ्रमण, जन चेतना शिविर निरंतर रूप से आयोजित किये जावे।