हाइड्रो पावर प्लांट में मिला महिला का शव
सिंगरौली । विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के चन्दावल निवासी आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यरत सहायिका ने बुधवार को एनटीपीसी विन्ध्याचल के कैनाल में अपने 7 वर्षीय बेटा के साथ छलांग लगा ली थी। बेटा का शव कल ही बरामद हो गया था, लेकिन मृतिका का शव गुरूवार की सुबह एनटीपीसी विन्ध्याचल के हाइड्रो पावर प्लांट में तैरता हुआ मिला है।
गौरतलब हो कि बुधवार को चन्दावल निवासी निर्मला विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष ने अपने बेटे राजेश विश्वकर्मा के साथ कैनाल में छलांग लगाते हुए पूरे गांव में हड़कम्प मचा दिया। मौके पर टीआई शंखधर द्विवेदी व एसडीईआरएफ की टीम पहुंच रेस्क्यू करने में जुट गयी। जहां कड़ी मशक्कत के बाद कल बुधवार को मृतक राजेश का शव बरामद हुआ था। वहीं घटना के दूसरे दिन मृतिका का शव बरामद हुआ है। शव को बरामद करने में टीआई शंखधर द्विवेदी, उप निरीक्षक शिव कुमार दुबे, पंचराज सिंह, एएसआई सुनील दुबे, आर.समर धुर्वे, प्रआर राकेश विश्वकर्मा के साथ-साथ एसडीईआरएफ की टीम हवलदार इन्स्पेक्टर दलवीर प्रसाद विश्वकर्मा, संजय सिंह, राजकुमार पनिका, अनिल यादव, धर्मेंद्र गुर्जर, कुवारेलाल वर्मा, राम सिंह, मांगू सिंह, महेन्द्र सहित विन्ध्यनगर पुलिस का योगदान सराहनीय रहा। इन्हीं की कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद हुआ।