जिले में सक्रिय हुआ मानसून
सिंगरौली-जिले भर में मानसून सक्रिय हो गया है। माना जा रहा है कि अब मानसून ने दस्तक दे दिया है। शनिवार की रात एवं रविवार की दोपहर बाद जिलेभर में रूक-रूककर बारिश का दौर शुरू हो गया है।
गौरतलब हो कि जिले में पिछले चार दिनों से मानसून सक्रिय नजर आने लगा है। अंचल के विभिन्न हिस्सों में तीन दिन रूक-रूककर बारिश हुई है। रविवार की दोपहर बाद मानसून सक्रिय हुआ और शाम ढलते ही ऊर्जाधानी में बारिश शुरू हो गयी है। इस बारिश से माना जा रहा है कि जिले में मानसून ने दस्तक दे दिया है और अब अन्नदाता खरीफ फसल की खेती बाड़ी की तैयारी में जुट गये हैं। उधर मानसून के सक्रिय होने और रूक-रूककर हो रही बारिश से उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है।
इधर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि जिले में अभी अगले रविवार यानी 1 जुलाई तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग पूर्वानुमान के तहत यह बारिश करीब-करीब पूरे ऊर्जाधानी में होगी। उधर बारिश शुरू होते ही बिजली के आंख मिचौली का खेल जारी है। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों में भी बिजली के आने जाने का क्रम चल रहा है। ग्रामीण अंचलों में कई घण्टों तक बिजली नदारत रही। जिसके चलते उपभोक्ता काफी परेशान रहे।