एनटीपीसी विंध्याचल के विस्थापित परिवारों कि समस्याओं को लेकर पदयात्रा कल से
सिंगरौली (विंध्यनगर) विस्थापित परिवार संघ एवं जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह के नेतृत्व में एनटीपीसी विंध्याचल के विस्थापितों कि मूलभूत समस्याओं को लेकर आंदोलन का शंखनाद किया गया है विस्थापित परिवार के सदस्यों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े समाजसेवियों के संयुक्त तत्वावधान में किए जा रहे इस पदयात्रा एवं धरना प्रदर्शन में विस्थापित परिवार के बच्चों को एनटीपीसी द्वारा निःशुल्क शिक्षा कॉपी किताब एवं इलाज उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है वही पुनर्वास कॉलोनी नवजीवन विहार में सेक्टर 1 से सेक्टर 4 में निशुल्क नल जल कनेक्शन एवं मुफ्त बिजली की मांग की गई है.
वही चिकित्सालय में 80 परसेंट छूट के साथ मायावती गेट पिपरालाल गेट चूल्हा गेट खोले जाने की आवश्यकता बताई गई है एनटीपीसी एवं विस्थापितकॉलोनी के बीच आवागमन बंद कर दिया गया है जबकि पोस्ट ऑफिस बैंक जाने के लिए अत्यंत आवश्यक है 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है जिला पंचायत सदस्य श्री शाह ने पुनर्वास कॉलोनी में वार्ड 32 एवं 33 में सामुदायिक भवन तथा मुक्तिधाम सुव्यवस्थित करने के साथ सभी सुलभ शौचालयों का नवीनीकरण कराए जाने कि मांग की है।
उन्होंने पुनर्वास कॉलोनी में सभी विस्थापितों को निशुल्क स्थायी पट्टा दिलाए जाने कि मांग सहित सड़कों एवं नालियों का मरम्मत एवं निर्माण कि मांग की गई है श्री शाह ने विस्थापित परिवार के सभी सदस्यों को स्थायी अस्थायी नौकरी रोजगार परियोजना में ही उपलब्ध कराने के साथ ठेका समितियों को शीघ्र काम उपलब्ध कराने कि मांग की गई है विलंब होने पर धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल एनटीपीसी गेट जाम एवं कलेक्टर कार्यालय का घेराव किए जाने का निर्णय लिया गया है।