12 दिवसीय जिला आपदा प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
सिंगरौली। 12 दिवसीय जिला आपदा प्रशिक्षण शिविर का गुरूवार को शुभारंभ किया गया जिसमें नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड 40 पार्षद श्रीमती सीमा जायसवाल, रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन एस डी सिंह, सीधी सिंगरौली जिला कमांडेंट एल वी कोल, प्रवक्ता डा. आर डी पाण्डेय की गरिमाई उपस्थिति में पूजा अर्चना करके प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।
यह प्रशिक्षण शिविर वारह दिनों तक चलाया जाएगा जिसका आज पहला दिन था 29/06/2023 से चलकर 10/06/2023 तक चलेगा यह शिविर जिसमें 150 लोगों को दिलाया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में लगभग 100 लोगो ने फार्म भरा है जिन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह योजना केन्द्र सरकार भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है। सिंगरौली जिले में चल रही इस योजना का दायित्व जिले के कलेक्टर श्री अरुण कुमार परमार जी के कुशल नेतृत्व में एवं मार्गदशन में चल रहा है इस प्रशिक्षण शिविर में आए हुए प्रतिभागियों को उनके खाने पीने एवं ठहरने की समुचित व्यवस्था जिला होमगार्ड प्रशासन की होगी।
प्रशिक्षण लेने आए हुए अभ्यार्थियों को बीमा कराया जाएगा साथ ही आपदा किट, प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करने का है साथ ही प्रशिक्षण देने के उपरान्त लोग अपने दायित्वों एवं फर्ज का सही निर्वहन कर सके जिला प्रशासन होमगार्ड के साथ मिलकर अपने आसपास में कोई विपत्ती या आपदा आती है तो उससे किस तरह से निपटा जा सकता है इस प्रकार की भावना से अपने आसपास मे किसी आपदा में सहयोग देकर जिला प्रशासन एवं समाज में एक अग्रणी भूमिका निभाई जा सकती है।
https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-7931001689695230&output=html&h=280&adk=1592338563&adf=2983308405&pi=t.aa~a.23905774~i.7~rp.4&w=720&fwrn=4&fwrnh=100&lmt=1688048844&num_ads=1&rafmt=1&armr=3&sem=mc&pwprc=9952740823&ad_type=text_image&format=720×280&url=https%3A%2F%2Fkaalchintan.com%2Fmadhya-pradesh%2F23973%2F&host=ca-host-pub-2644536267352236&fwr=0&pra=3&rh=180&rw=720&rpe=1&resp_fmts=3&wgl=1&fa=27&adsid=ChEI8Nf0pAYQv_jEjd6h-I-8ARI9AJqNZMCV_0rulk3vo9CQaKvHKqDjDuBSrj0szGbIa-JcFvtNn_GwuQKZb8YauzgMnnKh3ExhmYGCPvtJag&uach=WyJXaW5kb3dzIiwiMC4xLjAiLCJ4ODYiLCIiLCIxMDkuMC41NDE0LjEyMCIsW10sMCxudWxsLCIzMiIsW1siTm90X0EgQnJhbmQiLCI5OS4wLjAuMCJdLFsiR29vZ2xlIENocm9tZSIsIjEwOS4wLjU0MTQuMTIwIl0sWyJDaHJvbWl1bSIsIjEwOS4wLjU0MTQuMTIwIl1dLDBd&dt=1688048843974&bpp=6&bdt=2163&idt=6&shv=r20230626&mjsv=m202306200101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3D585e76f1087c8350-2248bcdca0e000b6%3AT%3D1683468842%3ART%3D1688048439%3AS%3DALNI_MZMCrAczHpx6P1LMpwyy-dszVnRlw&gpic=UID%3D00000c0312d6666e%3AT%3D1683468842%3ART%3D1688048439%3AS%3DALNI_MasoqCrZ6fJfR-zv6OH9idHvHNIiw&prev_fmts=0x0&nras=2&correlator=8448504405486&frm=20&pv=1&ga_vid=1416457888.1683468840&ga_sid=1688048843&ga_hid=686658185&ga_fc=1&u_tz=330&u_his=4&u_h=800&u_w=1280&u_ah=760&u_aw=1280&u_cd=24&u_sd=1&dmc=2&adx=78&ady=2185&biw=1263&bih=632&scr_x=0&scr_y=0&eid=44759876%2C44759927%2C44759837%2C31075644%2C44788442&oid=2&pvsid=3052211500179247&tmod=1330212069&uas=0&nvt=1&ref=https%3A%2F%2Fkaalchintan.com%2F&fc=1408&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C1280%2C0%2C1280%2C760%2C1280%2C632&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=128&bc=31&ifi=2&uci=a!2&btvi=1&fsb=1&xpc=PBr3DJ614j&p=https%3A//kaalchintan.com&dtd=43
कमांडेंट एल वी कोल द्वारा आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा इस योजना पर पूरा विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षण शिविर में आए हुए अतिथियों एवं भाग लेने आए हुए प्रशिक्षणार्थियों को हृदय से आभार प्रकट किया गया । उन्होने बताया कि यह प्रशिक्षण पूरी तरह नि:शुल्क है इसमें युवा भाग ले सकते हैं।
इस दौरान निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले के लिए सौभाग्य की बात है हमारे जिले में इस प्रकार का प्रशिक्षण शिविर जिला प्रशासन और होमगार्ड केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है जो काबिले तारीफ है संपूर्ण मध्यप्रदेश में 11 जिलों में यह प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है सभी युवाओं को बढ़-चढ़कर इस शिविर में भाग लेना चाहिए आज के युवा कल के भविष्य है सच्ची सेवा भावना के साथ में प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने की युवा साथियों से अपील की।
वार्ड पार्षद एवं विशिष्ट अतिथि सीमा जयसवाल ने आए हुए अतिथियों और भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया और कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हमारे सिंगरौली जिले में प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है इस प्रशिक्षण शिविर में देवसर चितरंगी और सिंगरौली तीनों तहसीलों से आए हुए लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमारी ओर से जितना हो सकेगा हम हर संभव प्रयास करेंगे जिला प्रशासन के साथ में मिलकर ,आज इस प्रशिक्षण शिविर में कई बहनें भी आई हुई है जो बड़े गर्व की वात है हमारे बहने किसी काम में पीछे नही है चाहे पढ़ाई हो खेलकूद हो सभी को धन्यवाद प्रेषित किया!
अंत में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडी सिंह ने अपने विचार रखे और जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि इस शिविर में सभी को भाग लेना चाहिए इन शिविरों में आज के युवा कल के भविष्य हैं हमारे युवा साथियों से हम सभी को काफी उम्मीदें हैं आने वाले कल के लिए आए हुए प्रशिक्षणार्थियों को मन लगाकर इस प्रशिक्षण को करने के लिए आग्रह किया साथ ही जिला होमगार्ड की पूरी टीम को धन्यवाद दिया सफल आयोजन के लिए।
कार्यक्रम में नगर निगम देवेश पाण्डेय,रेडक्रास सोसायटी अध्यक्ष एसडी सिंह, वार्ड 40 पार्षद सीमा जायसवाल ,सीधी सिंगरौली डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एलबी कोल,कार्यक्रम का मुख्य संचालन डॉक्टर आरडी पाण्डेय, समाजसेवी बृजेश शुक्ला, हबलदार इंस्पेक्टर दलवीर प्रसाद विश्वकर्मा प्लाटून कमांडर मयंक तिवारी , विकाश कुमार पाण्डेय ,श्याम सुंदर, कुंवारे लाल , राम सिंह ,हीरालाल तिवारी , सन्तोष सिंह, संजय सिंह राजकुमार आपदा मित्र साथीगण और नए प्रशिक्षणार्थी शामिल रहे।