Uncategorized

रातो रात अस्पताल परिसर मैं अतिक्रमण,जिम्मेदार बेखबर

सीधी – आपको बताते चलें कि इस समय सिहावल विधानसभा क्षेत्र में काफी तेजी से अतिक्रमण का दौर जारी है। अभी तक तो आप देखे होंगे कि शासकीय तालाब, पहाड एवं शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण होते हुए परंतु अतिशय तब हो गई जब शासकीय कार्यालय के परिसर के मुख्य द्वार के पास अतिक्रमण होता दिखा।

जी हां हम बात कर रहे हैं सिहावल विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल परिसर के मुख्य द्वार की जहां पर कुछ व्यक्तियों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय पटेल के द्वारा लिखित आवेदन सिहावल के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी के साथ साथ अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी जानकारी दी जा चुकी है। परंतु नतीजा कुछ सामने निकलता नजर नहीं आ रहा है। क्या राजनैतिक दबाव की वजह से प्रशासनिक अमला ऐसे अतिक्रमण कार्यों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। जिसकी वजह से आए दिन अतिक्रमणकारियों का हौसला दिन प्रतिदिन बुलंद होता नजर आ रहा है। जिसका खामियाजा आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है।

इनका कहना है

हां हमारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के मुख्य द्वार के बगल में जिग्गी झोपड़ी के साथ नवीन निर्माण कार्य अन्दर से प्रारंभ है। जिसको लेकर हमने सिंहावल एसडीएम, तहसीलदार,चौकी प्रभारी के साथ साथ अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को भी हमने पत्राचार कर जानकारी दे चुके हैं। अभी तक नतीजा कुछ सामने नहीं आया और अतिक्रमण जारी है। कई बार मेरे द्वारा सीमांकन के लिए भी आवेदन किया जा चुका है, लेकिन आज दिनांक तक सीमांकन नहीं किया गया जिसकी वजह से यह सब होता नजर आ रहा है।

।। डॉक्टर संजय पटेल खंड चिकित्सा अधिकारी सिहावल ।।

इनका कहना है

मेरी पुश्तैनी जमीन है उस जमीन का पट्टा भी मेरे पास है सिहावल एसडीएम से इस विषय को लेकर हमने चर्चा की तो सीमांकन के लिए उनके द्वारा कहा गया है। हो सकता है आज या कल इसका सीमांकन भी होगा।
।। शिव प्रसाद जायसवाल ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button