Uncategorized

ऑपरेटरों की सहूलियत व अधिक कार्यक्षमता  के लिए एनसीएल कर रहा है पुराने डम्परों का उन्नयन

एनसीएल की केन्द्रीय कर्मशाला में किया जा रहा अपग्रेडेशन का कार्य

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने अपने पुराने डम्परों को ऑपरेटरों की सहूलियत, सुरक्षा (सेफ्टी), उत्पादकता, विश्वसनीयता के लिए  तकनीकी रुप से अपग्रेड कर रहा है  जिससे उनकी कार्यक्षमता बेहतर होगी । एनसीएल, जयंत स्थित केंद्रीय कर्मशाला (सीडब्ल्यूएस) में डम्पर निर्माता कंपनी (ओईएम) के साथ मिलकर 14 नग 100 टन क्षमता के डंपर का उन्नयन कर रहा है । गुरुवार को इस दिशा में पहला डंपर तैयार हुआ व बीना में कार्य के लिए भेजा गया ।
इससे पहले पुराने डम्परों को अपग्रेडेशन के लिए ओईएम कंपनी के वर्कशॉप भेजा जाता था।

 एनसीएल द्वारा अपनी केंद्रीय कर्मशाला में यह कार्य का निष्पादन करने से पैसे एवं समय दोनों की बचत हुई है।

एनसीएल सीएमडी श्री भोला सिंह व निदेशक मण्डल ने इस कार्य के लिए उत्खनन विभाग व सीडब्ल्यूएस की टीम को हार्दिक बधाई दी है और कहा इन डंपरों से एनसीएल को सुरक्षा के साथ अधिक विभागीय उत्पादन करने में बढ़त मिलेगी ।

अपग्रेडेशन के तहत ऑपरेटर केबिन में  विस्कस माउंटिंग, नया एसी , आरामदायक नीयूमेटिक ऑपरेटर सीट, स्पीलिट टाइप हाइड्रॉलिक टैंक, नया कूलिंग व एक्सॉस्ट सिस्टम आदि में व्यापक बदलाव किए गए हैं।  साथ ही डीजीएमएस गइडलाइन के अनूरूप सभी सुरक्षा संबंधी मानको के पालन के लिए सिस्टम स्थापित किए गए हैं।

उपग्रेडेड डम्पर चलाने में ऑपरेटरों को अधिक से अधिक सहूलियत होगी एवं सुरक्षा एवं कार्यक्षमता के लिहाज से भी डम्पर और बेहतर तरीके से कार्य कर सकेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button