Uncategorized

सभा मे उपस्थित कोई व्यक्ति ऐसा नहीं है जो हमारी सरकार की योजनाओं कालाभार्थी न हो- कांत देव सिंह

भारतीय जनता पार्टी जिला के नेतृत्व मे विधानसभा स्तरीय विशाल हितग्राही सम्मेलन का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी मे सम्पन्न हुआ। यह हितग्राही सम्मेलन सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले
हितग्राहियों का था। आज के इस विशाल हितग्राही सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे विधायक सिंगरौली राम लल्लू वैश्य, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने की। विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से आये हितग्राहियों से भरे सभागार को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि इस‌ सभागार मे एक भी
व्यक्ति ऐसा नहीं है जो किसी न किसी रूप से सरकार की योजनाओं का‌ लाभार्थी न हो। आज केंद्र मे मोदी जी के नेतृत्व मे सरकार है तथा प्रदेश मे शिवराज जी के नेतृत्व मे सरकार है। किंतु प्रदेश मे 2003 से पहले और केंद्र मे 2014 के पहले की स्थिति का आप अगर आंकलन करें तो परिदृश्य कुछ ओर था। योजनयें सिर्फ कागजों तक सीमित होती थीं और योजनाओं का पैसा किसी और की जेब मे जा रहा था किंतु आज भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकारों मे पैसा सीधे हितग्राहियों क खाते मे पहुंचता है। देश और प्रदेश का परिदृश्य ही कुछ और है, सिंगरौली को जिला बनाने से लेकर सिंगरौली की तस्वीर को बदलने का कार्य किया है तो हमारे मुख्यमंत्री जी ने। आज यहां सभागार मे उपस्थित माताओं एवं बहनों की संख्या को देख कर ऐसा लगता है कि अपने लाडले शिवराज जी को पुनः 2023 मे आपका आशीर्वाद मिलने वाला है और
उनके नेतृत्व मे पुनः भाजपा की सरकार बनने वाली है। प्रदेश उपाध्यक्ष जी ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि चुनावी समय नजदीक आ गया है सभी दलों के लोग अब मधुमक्खी की तरह आपके इर्द-गिर्द मंडरायेंगे तथा आपको कई तरह
का‌ प्रलोभन देंगें लेकिन वो जब भी आपके पास आयें तो  उनको उनके अतीत का याद दिलाना और पूंछना कि अभी तक‌ कहां थे?  आप किसी के झूठे वादे और प्रलोभन मे मत आना केवल  शिवराज और मोदी के हांथ को मजबूत करने के लिये
कमल के फूल को ही चुनना और अपनी सरकार का निर्वाचन करना। प्रदेश उपाध्यक्ष जी ने उपस्थित हितग्राहियों तथा जन सामान्य से दोनो हाथ उठाकर भाजपा को समर्थन देने का आह्वान किया तो सभागार मे उपस्थित प्रत्येक
व्यक्ति ने दोनो हाथों को ऊपर उठा कर उनका समर्थन किया और भाजपा जिंदाबाद और भारत माता की जै के नारे लगाए।
    सम्मेलन को संबोधित करते हुये जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने कहा कि आपका उत्साह 2023 मे फिर से भाजपा सरकार बनने का संकेत दे रहा है। हमारे मुख्यमंत्री जी ने पहले हर लाडली को लक्ष्मी बनाकर लखपति बनाया और
आज हर बहन को लाडली बहना योजना से उसको आत्मनिर्भर बना रहे हैं। किसान सम्मान निधि मे 6 हजार मोदी जी भेज रहे हैं और 6 हजार शिवराज जी भेज रहे हैं। जब कांग्रेस की सरकारें थी तो यही योजनाओं का पैसा कांग्रेसी खा जाते थे लेकिन अब ये पैसा सीधे हितग्राही के खाते मे पहुंचता है। हर गरीब का जन धन खाता खोलकर मोदी सीधे उसके खाते मे राशि भेजते हैं आज कोई बिचौलिया नहीं है। पिछली पंद्रह महीने की कांग्रेस सरकार मे कांग्रेसियों एवं उनके मंत्रियों ने प्रदेश को लूट खसोट का अड्डा बना दिया था उसी तरह नगर निगम चुनावों मे इन झाड़ू वालों ने झूठ बोला और सबकी उम्मीदों पर झाड़ू फिरा कर चले गये। आज आप सबको इन झूठों और बहरुपियों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
     

सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू वैश्य ने अपने उद्बोधन मे मोदी जी के 9 साल और शिवराज सरकार की उपलब्धियों तथा योजनाओं पर‌ प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हितग्राही सम्मेलन मुख्यतः आपकी जागरूकता के लिये है
कि आप सही ओर गलत लोगों की पहचान कर सकें। प्रदेश मे 2003 से पहले कि स्थिति का आप आंकलन करें और सिंगरौली को 2008 के बाद जिला बनने से हुये परिवर्तन का भी आप आंकलन करें। सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं
को तरसता हमारा यह जिला और ये प्रदेश आज उत्तरोत्तर विकास की ओर है। जिले को माइनिंग, मेडिकल, माडल एवं कन्या महाविद्यालयों की सोगात मिल चुकी है तथा हवाई पट्टी बनकर तैनात है‌ । कृषि विज्ञान केन्द्र, नवोदय, सी एम
राइज स्कूल बनकर तैयार हैं। रिहंद माइक्रो सिंचाई परियोजना पर काम चल रहा
है, सभी प्रमुख नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का निर्माण हो चुका है।

कौशल विकास केन्द्र तथा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रोजगार के नये अवसर प्रदान करेगी। विधायक सिंगरौली ने कहा कि ऐसी स्थिति पिछली सरकारों मे नही थी हमारी सरकार ही विकासवादी सरकार है बागी दल सिर्फ अपना हित
साधते हैं इसलिए आप सब पुनः प्रदेश एवं देश मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने मे हमारा सहयोग करें।

        कार्यक्रम को सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, राजेंद्र मेश्राम, वीरेंद्र गोयल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हितग्राही सम्मेलन के प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष सुंदरलाल शाह ने किया तथा आभार प्रकट मंडल अध्यक्ष बैढ़न संदीप चौबे ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, सरोज सिंह
पटेल, जिला मंत्री विनोद चौबे, विधानसभा संयोजक गिरिजा पांडेय, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र श्रीवास्तव,  मंडल अध्यक्ष भारतेन्दु पांडेय, संदीप झा, एक्तिस चंद्र वैश्य, भूपेंद्र गर्ग, संजय सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा जायसवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेत्री आशा यादव, आई टी सेल के संयोजक सुरेश गिरी, सोशल मीडिया के संयोजक
राजीव तिवारी तथा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button