नगरीय क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रो में हितग्राहियो को आयुष्मान कार्ड का किया गया वितरण
सिंगरौली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को पीवीसी आयुष्मान
कार्ड वितरण कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी के द्वारा सिकल सेल एनेमिया उन्मूलन कार्यक्रम के राष्ट्रव्यापी अभियान का सुभारंभ किया गया। सिंगरौली जिले के नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डो एवं ग्राम पंचायतो में प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट किया गया। तथा हितग्राहियो को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के द्वारा प्रदेश भर में 1 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया। साथ 20
जन जाति बाहुल जिले के 2 लाख हितग्राहियो को सिंकल सेल जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड का भी वितरण किया गया। सिंगरौली जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजिन सामुदायिक भवन बैढ़न में सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस के मुख्य अतिथि एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के अध्यक्षता, कलेक्टर श्री अरूण परमार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामसुमिरन गुप्ता, नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह के गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियो को संबोधित करते हुये विधायक श्री बैस ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आज शहडोल जिले से जहा अधिकाश आदिवासी समाज के लोग सिंकल सेल एनेमिया जैसे गंभीर बिमारियो से ग्रसित है उसके उपचार के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान की सुरूआत की जा रही है। वही आज प्रदेश के 1 करोड़ हितग्राहियो को आयुष्मान कार्ड वितरण का भी सुभारंभ किया गया है जो ऐतिहासिक है।
विधायक श्री बैस ने कहा कि कोई भी गरीब अब गंभीर बिमारी का ईलाज भारत के किसी भी चिकित्सालय मे करा सकता है। यह हमारे प्रधानमंत्री जी के द्वारा 5 लाख के उपचार की गारंटी दी गई है। उन्होने कहा कि इसी प्रकार गरीबो के उत्थान के लिए देश एवं प्रदेश सरकार द्वारा कई ऐतिहासिक जन कल्याणकारी योजनाऐं संचालित की जा रही है। वही नगर निगम अध्यक्ष के द्वारा अपने उद्बोधन में आज के
दिन को ऐतिहासिक दिन बताया गया कि हमारे प्रधानमंत्री जी के मध्यप्रदेश की वीरंगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर गरीब हितग्राहियो के द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाओ की सौगात दी गई है। उन्होने कहा कि आज गरीबो के आवास, शौचालय, सुद्ध पेयजल, स्वच्छता सड़क, उज्जवला योजना की सौगता गरीबो को देकर उनका समुचित विकास किया जा रहा है। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा भी गरीबो को के उत्थान के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाऐ चलाई जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियो द्वारा हितग्राहियो को पीवीसी आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद श्रीमती सीमा जयसवाल के द्वारा शासन की योजनाओ से हितग्राहियो को अवगत कराया गया। इस दौरान पार्षद भारतेन्दु पाण्डेय, परमेश्वर पटेल, संतोष शाह, लालसा यादव, वरिष्ट समाजसेवी आशा यादव, विजया सिंह, सुदर लाल शाह, डीएन शुक्ला, रीता सोनी, राजु तिवारी, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी वैश्य, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, प्रवीण गोस्वामी सहित बड़ी सख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।