Uncategorized

अदाणी फाउंडेशन द्वारा कामधेनु कार्यक्रम के तहत पशु चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

सिंगरौली।  माडा तहसील अंतर्गत महान इनर्जेन लिमिटेड के पड़ोस के गांवों में पशुओं की चिकित्सा और देखभाल के मद्देनजर अदाणी फाउंडेशन द्वारा कामधेनु कार्यक्रम की शुरुवात की गयी है। बेहतर प्रबंधन से पशुधन को अधिक लाभकारी बनाया जा सकता है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत खैराही में आयोजित नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर में पशुपालन विभाग, सिंगरौली के सहयोग से लगभग 200 पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण कर आवश्यक दवाईयां दी गयी। इस शिविर में पशुपालन विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ रविंद्र जायसवाल एवं उनके छह सदस्यीय टीम मौजूद थे।

इस पशु चिकित्सा शिविर में आसपास के गांव के पशुपालक काफी संख्यां में मुख्य रूप से बकरी, गाय, बैल और भैंस लेकर पहुंचे, जहां पशु चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा जांच के उपरान्त नि:शुल्क दवाई के साथ आवश्यक सलाह दिए गए। उन्होंने पशुपालकों को सुझाव दिया कि पशुओं का समय-समय पर उनके खाने-पीने, रहन-सहन का पूरा ध्यान रखना चाहिए। अगर हम पशुओं की पूरी तरह से देखभाल करेंगे तथा समय पर दवाई, पशु आहार देते रहेंगे तो उनके रोगग्रस्त होने के खतरा को टाला जा सकता है साथ हीं दूध का उत्पादन बढ़ेगा और पशुपालकों की आमदनी में इजाफा होगा। अदाणी कामधेनु कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में अदाणी फाउंडेशन के श्री मनोज प्रभाकर एवं ग्राम पंचायत खैराही के सरपंच मुस्ताक अहमद की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
अदाणी कामधेनु कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पशु चिकित्सा विभाग की टीम के साथ मिलकर नि:शुल्क पशु स्वास्थ्य शिविर लगाने एवं ग्रामीण स्तर पर हीं पशुओं के सम्पूर्ण स्वास्थ्य की जांच के उपरान्त उपचार प्रदान करना है। इसके साथ ही पशु टीकाकरण, दुग्ध उत्पादन एवं पशु प्रबंधन के प्रति पशुपालकों को जागरूक बनाकर उनकी क्षमताओं का विकास करना है, जिससे दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के साथ कृषकों और पशुपालकों की आय में भी बढ़ोतरी संभव हो सके।

इस मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत खैराही के सरपंच मुस्ताक अहमद ने कहा कि, “बरसात के दिनों में पशुओं में सभी संक्रमित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है और ऐसे में अदाणी फाउंडेशन का यह पहल काफी सराहनीय है।” बरसात के मौसम में आद्रता बढ़ जाती है जिससे जीवाणुओं को पनपने के लिए उपयुक्त वातावरण मिल जाता है। पशुओं में गलाघोंटू (सेप्टिसीमिया), लंगड़ा बुखार (ब्लैक क्वार्टर) और खुरपका व मुंहपका रोग (फूट एंड माउथ डिजीज) जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। अदाणी फाउंडेशन द्वारा इस क्षेत्र पशुपालकों के लिए कई नि:शुल्क पशु चिकित्सा और टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा चुका है और अब अदाणी कामधेनु कार्यक्रम के माध्यम से आगे भी आसपास गांवों में ऐसे शिविर लगाए जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button