Uncategorized

अंग्रेजी माध्यम एवं बच्चियों के प्रवेश को लेकर सपाक्स ने सौंपा ज्ञापन

सीधी, अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने वाले बच्चों के लिए कक्षा 9 एवं 10वीं उत्तीर्ण बच्चियों के कक्षा 11 में प्रवेश को लेकर आ रही समस्याओं के समाधान के लिए सामान्य पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संस्था द्वारा सीधी सांसद रीती पाठक जी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ज्ञापन सौंपा गया।

इस आशय की जानकारी उपलब्ध कराते हुए सामान्य पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संस्था सीधी के जिला अध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह चौहान ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा सीधी जिले में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर 9 अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय संचालित किए गए हैं। इन विद्यालयों से उत्तीर्ण होकर निकलने वाले बच्चों को कक्षा 9 में प्रवेश के लिए अंग्रेजी माध्यम का मात्र एक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय है जिसमें प्रवेश परीक्षा उपरांत मेरिट क्रम से प्रवेश की व्यवस्था है। अतः इस विद्यालय में सभी बच्चों का प्रवेश नहीं हो पाता। इसी प्रकार शहर का एकमात्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी सीएम राइज विद्यालय हो जाने के कारण कक्षा नवमी एवं 11वीं में बच्चियों के लिए प्रवेश की समस्या उत्पन्न हो गई है। इन बच्चों एवं बच्चियों के लिए शासकीय स्तर पर अन्य कोई विकल्प ना होने के कारण मजबूर होकर यह बच्चे अशासकीय विद्यालयों में प्रवेश लेते हैं जिससे उनके अभिभावकों को अनायास ही लाखों रुपए का वित्तीय भार उठाना पड़ता है। यह वित्तीय भार ना उठा सकने वाले अभिभावकों के बच्चे पढ़ाई छोड़ कर शाला त्यागी हो जाते हैं।

समस्या के त्वरित समाधान हेतु संगठन द्वारा विकल्प के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 2 सीधी में अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को प्रवेश देकर कक्षाएं संचालित कराने एवं शासकीय आदर्श कन्या हाई स्कूल सीधी का उन्नयन हायर सेकेंडरी के रूप में कराने का सुझाव दिया गया।

सांसद महोदया द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी सीधी एवं प्राचार्य सीएम राइज स्कूल सीधी से आदर्श कन्या हाई स्कूल से 10वीं उत्तीर्ण सभी बच्चियों को सीएम राइज विद्यालय में प्रवेश देने एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 सीधी में अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं संचालित कराने हेतु बात की गई तथा शासकीय आदर्श कन्या हाई स्कूल सीधी के उन्नयन हेतु राज्य शासन से आवश्यक पहल करने हेतु आश्वस्त किया गया।

ज्ञापन सौंपते समय प्रतिनिधि मण्डल में शिवानंद शुक्ला, विनोद दुबे, अनुराग पाठक, अखिलेश गौतम, प्रवीण कुमार तिवारी, विभात सिंह बघेल, आनन्द प्रसाद तिवारी, अभयराज योगी, धीरज सिंह चौहान, अशोक दुबे, अजित द्विवेदी, डॉ.मनीष शुक्ला, शंकर दयाल द्विवेदी, सत्यनारायण बंसल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button