सडक दुर्घटनाओं को रोकने ब्लैक स्पॉट पर की जायेगी आवश्यक कार्यवाही- एसपी
सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा सिंगरौली में वाहनों के बढ़ते दबाव एवं बढ़ती वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दिनांक 01 जुलाई 2023 को जिले के विभिन्न क्षेत्रो में ड्रोन के माध्यम से वीडियो ग्राफी एवं फोटो शूट कराये गये जिसके माध्यम से सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिये क्या-क्या सार्थक प्रयास किये जा सके। पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी ने कहा सडक दुर्घटनाओं के प्रति गंभीर होने की आवश्यकता है।पुलिस अधीक्षक नें वाहन चालको के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ-साथ यह अपील की गई है कि रात में डिपर का प्रयोग करना चाहिए।वाहन मोड़ते व रोकते समय स्पष्ट संकेत देना चाहिए।पैदल यात्रियों को सड़क पार करने का अवसर देना चाहिए और स्टॉप व जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग करना चाहिए।प्रेशर हॉर्न, सायरन एवं अचानक चौंकाने वाले हॉर्न का प्रयोग नहीं करना चाहिए।वाहन खड़ा करते समय हमेशा पार्किंग एवं लॉक का ध्यान रखें।साथ ही पर्यावरण हित में समय-समय पर अपने वाहनों से निकलने वाले धुएं की जांच अवश्य कराते रहना चाहिए।वाहन खराब होने पर उसे बीच में ना छोड़ें।वाहन के नंबर प्लेट साफ व सही लिखवाएं साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि लेटर कलात्मक या चमकीली धातु के ना हों।निर्धारित सीट पर क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाएं।निर्धारित भार क्षमता से अधिक माल की ओवर लोडिंग ना करें।कोहरा होने पर फॉग लाइट का प्रयोग करें।यात्रा के दौरान वाहन से उतरते समय सदैव आगे की तरफ मुंह करके उतरें।कभी भी चलते हुए वाहन में चढ़ने या उतरने का प्रयास ना करें।
ड्रिंकिग ड्राईव बर्दाश्त नही-
पुलिस अधीक्षक नें कहा कि यदि कोई चालक ड्रिंकिंग ड्राईव करते पाया जाता है तो उसके विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही कराई जाकर उसका लायसेंस निरस्त काराया जायेगा तथा संबंधित वाहन संचालक के विरूद्ध भी जिम्मेदारी निर्धारित करते हुये कार्यवाही की जायेगी।
नो इन्ट्री का करे पालन –
पुलिस अधीक्षक नें कहा कि शहरी क्षेत्र में नो इन्ट्री का समय निर्धारित किया गया, जिसका पूर्णता: पालन हो यह सुनिश्चित किया जावे।
चिन्हित किये जा रहे है ब्लैक-स्पॉट-
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिये गये कि विगत पॉच वर्षो में हुये सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा कर ऐसे स्थानों का ड्रोन के माध्यम से चिन्हांकन कर ब्लैक स्पॉट निर्धारित किया जाये जहॉ पर अधिक दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है और उन स्थानों पर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि ड्रोन कैमरे की मदद से ब्लेक स्पॉटों का चिन्हांकन किये जाकर स्पीड ब्रेकर, रेडियम वाले बड़े बोर्ड, डिवायडर का निर्धारण, होर्डिंग्स में रेडियम लाइट लगाई, टर्न से लेकर स्पीड ब्रेकर तक कई संकेतक लगाए जाएंगे एवं डिवाइडर की झाड़ियों की कटिंग कराई जाएगी, ताकि दूर से वाहन दिख सकें। सडक दुर्घटना बाहुल्य रोड/तिराहा/चौराहा चिन्हित कर संबधित रोड एजेंसी के माध्यम से आवश्यक सुधारात्मक कार्य जैसे- स्पीड ब्रेकर, डेन्जर जोन, यू-टर्न, अन्धा मोड, आदि का बोर्ड लगाकर वाहन चालकों को सतर्क करने हेतु आदेशात्मक, सूचनात्मक, संकेतात्मक बोर्ड लगवाए जाये।