स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों में जुटा सिंगरौली
सिंगरौली। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सिंगरौली जिले में भी लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता देखने को मिल रही है मेरी पहचान,मेरा शहर देश और प्रदेश से है इस अभियान के तहत देश भर में स्वच्छ सर्वेछण 2023 शुरु हो चुका है ! जिसमें प्रदेश के साढ़े सात करोड़ नागरिक भाग ले रहे हैं उसी अभियान के तहत आज सिंगरौली जिले में भी सामाजिक संगठनों के द्वारा स्वच्छता की मुहिम चलाई गई और सिंगरौली स्वच्छ सर्वेक्षण में ऊंचे पायदान पर आए इसके लिए सभी संकल्पित हुए।
रविवार को स्वच्छता सेवा दिवस के रूप में मनाते हैं सामाजिक संस्थाएं – हर रविवार को सामाजिक संगठन से जुड़े कार्यकर्ता पदाधिकारी सफाई अभियान के लिए स्थल का चयन कर चलाते हैं अभियान। पिछले रविवार को भी हनुमान मंदिर वैढन में स्वच्छता की मुहिम चलाई थी और आज रविवार के दिन भी व्यापार मण्डल बैढन , समृद्धि सोसायटी , भारत विकाश परिषद ,और नगर निगम की आईईसी टीम और निगम सफाई कर्मियों के साथ मिलकर गौ सेवा संस्थान के पास बने सेल्टर पर स्वच्छता की मुहिम चलाई गई साथ ही गौ सेवा की रक्षा करने के लिए लोगों ने संकल्प लिया साथ ही स्वच्छता की गतिविधियो में निगम के साथ मिलकर सहयोग की भावना के साथ खड़े होकर संकल्प लिया कि ना हम गंदगी करेगे और ना ही लोगों को करने देगे,घर से निकलने वाले गीले सुखे कचड़ें को खुले में नही फेंकेगे उसे निगम द्वारा संचालित वाहन में देगे साथ ही लोगों को स्वच्छता बनाये रखने के लिए जागरूक करेगें का संकल्प लिया गया और नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अभियान स्वच्छता अभियान हो , नशा मुक्ति अभियान, मतदाता जागरुकता अभियान, रक्तदान शिविर एवं पौधारोपण हो हम सभी हर अभियान मे शामिल होगे एवं अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
अभियान में मुख्य रूप से व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम केशरी, संजीव अग्रवाल, विजय नारायण सिंह , जितेन्द्र सिंह ,मिथिलेश जायसवाल , सन्तोष गोयल , रमेश चन्द्र जायसवाल , भारत विकाश परिषद से अशोक सिंह , अमरदीप भारका , बृजेश शुक्ला , नगर निगम की ओर से स्वच्छता उप परिवेक्षक अशोक त्रिपाठी , राजू भारती , राजीव पाण्डेय , डी एम तिवारी , रोहित द्विवेदी ,मिथिलेश्वर धर द्विवेदी , नीलम उपाध्याय की उपस्तिथि रही।