नशीली कफ सीरफ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, बेचने वाला भी धराया
सिंगरौली। चितरंगी पुलिस को शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि चितरंगी से तीन व्यक्ति काले रंग की पल्सर मो.सा. से कोरेक्स लेकर ग्राम धवई तरफ जाने वाले हैं मुखबिर सूचना पर गीरछांदा चितरंगी पर घेराबंदी की हिकतम अमली से काले रंग की प्लसर मो.सा. को रोकावाया गया जिसपर तीन व्यक्ति बैठे थे पीछे बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर फरार हो गया व दो व्यक्ति प्रिंस द्विवेदी व ओमप्रकाश पाण्डेय को पकड़ कर तलासी ली गई जो दोनों आरोपियों के जेब से कुल 06 नग कोडिन युक्त कफ सिरफ आनरेक्स की शीशी पाई गई, भागने वाले व्यक्ति व कोरेक्स के संबंध में पूछताछ की गई जो इनके द्वारा बताया गया कि साथी अंकित यादव निवासी धवई का पुलिस को देखकर भाग गया एवं उक्त कोरेक्स की शीशी चितरंगी के कपिलमुनि उर्फ पिन्टु गुप्ता के यहां से खरीदे हैं जिसपर आरोपी प्रिंस द्विवेदी व ओमप्रकाश पाण्डेय के साथ कोरेक्स बेचने वाले आरोपी कपिलमुनि उर्फ पिन्टु गुप्ता को भी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है दौरान विवेचना कड़ी से कड़ी मिलाकर नशे की दवाईयों को बेचने खरीदने वालों आदि के बारे जानकारी एकत्रित कर कार्यवाही की जावेगी। कार्यवाही में निरीक्षक डी.एन. राज, उप निरी. लालमणि साकेत, प्रआर 265 राजमणि सिंह, आर. नीरज यादव, अमलेश सिंह, गुड्डू सिंह, जुझार मीणा, जितेन्द्र तिवारी, वेदप्रकाश शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।