Uncategorized

दुर्घटना के वक्त समय से मौके पर पहुंचे थानेदार,ताकि न बिगड़े कानून व्यवस्था

सीधी:- दुर्घटना के वक्त समय पर थानेदार मौके पर पहुंचे। ताकि कानून व्यवस्था न बिगड़े। वो चाहे सड़क या फिर अन्य कोई घटना हो। थाना प्रभारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर तत्काल पीडि़त की मदद की जाए। एसपी डॉ रविन्द्र वर्मा ने बीते दिनों शहर के भ्रमण के दौरान उपस्थित थानेदारों को निर्देशित किया था। भ्रमण के दौरान एएसपी अंजुलता पटले एसडीओपी,डीएसपी सहित थाना व चौकी प्रभारियों से वन टू वन चर्चा कर उनके क्षेत्र में घटित अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई थी।
एसपी डॉ रविंद्र वर्मा ने थानेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला एवं बालिकाओं पर घटित अपराधों पर तत्काल विधिसंगत कार्रवाई की जाए। अनुसूचित जाति जनजाति के प्रकरणों में भी तत्काल कार्रवाई करते हुए पीडि़त को न्याय दिलाया जाए। वहीं गुम बालक-बालिकाओं के प्रकरणों में तत्परतापूर्वक कार्रवाई की जाए। किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक पुलिस अभिरक्षा में न रखें। हवालात में लगे सीसीटीवी चालू हालत में होने चाहिए। थाना प्रबंधन को अच्छा करें और प्रतिदिन गणना में अधिनस्थों को उचित निर्देश दें। संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जाए। सामुदायिक पुलिसिंग की ओर ध्यान देते हुए थाने में फरियादियों से संवेदनशील होकर व्यवहार करें। उनकी शिकायतों पर त्वरित वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस दौरान बैठक में एएसपी अंजुलता पटले,डीएसपी हेडक्वार्टर नारायण कुमरे,डीएसपी अजाक सचित्तानंद प्रसाद, एसडीओपी रोशनी ठाकुर, विवेक गौतम सहित थाना प्रभारी-चौकी प्रभारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

अवैध मादक पदार्थ पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर करे कार्यवाही:-
एसपी ने थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध मादक पदार्थ का भंडारण परिवहन एवं विक्रय न हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं।खनिज का अवैध खनन परिवहन करने वाले आरोपियों पर कठोर कार्यवाही कर प्रयुक्त वाहनों को राजसात की कार्यवाही करे।भूमाफिया अवैध शराब व्यापारी खाद बीज,राशन की कालाबाजारी एवं चिटफंड कंपनियां चलाने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करे।अवैध नशीली कफ सिरप मे संलिप्त कारोबारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे।

चोरी की घटनाओं पर लगाएं अंकुश:-
रात्रि गश्त बढ़ाकर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाएं। थाना प्रभारी गश्त पर निकलें और अवैध गतिविधियों के साथ असमाजिक तत्वों पर नजर रखें। यदि रात्रि गश्त में लापरवाही बरती गई तो चोरी की घटनाओं में इजाफा होगा। इसलिए संपत्ति संबंधी अवराध को रोकने के लिए गश्त में लापरवाही न करेंं।

ये हैं महत्वपूर्ण निर्देश:–
– दुर्घटनाओं के चलते जनहानि हो रही है। सडक़ दुर्घटना वाले क्षेत्र को हॉटस्पाट के रूप में चिह्नित कर दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास करें।

– रात्रि गश्त के दौरान अवैध गतिविधियों व असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखें।

– दुर्घटना पर कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मौके पर तत्काल थाना प्रभारी आवश्यक बल के साथ पहुंचे।

– दुर्घटना और अपराध घटित होने पर रिस्पांस टाइम अच्छा होना चाहिए।

– विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधात्मक व लघु अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई बढ़ाई जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button