बलियरी बस्ती में आयोजित हुआ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जन जागरण कार्यक्रम
सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती श्रीमती आशा अरुण यादव जी के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 38 बलियरी बस्ती में हुआ ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती आशा अरुण यादव जी ने अपने वक्तव्य में कहा हम सब कुछ बदल सकते हैं ।लेकिन पूर्वज नहीं ,हम उन्हें छोड़कर इतिहास बोध से कट सकते हैं। इतिहास बोध से कटा समाज, सूखे पेड़ के समान होता है। जिस परिवार में बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता ,उस परिवार में सुख समृद्धि और स्वाभिमान नहीं आ सकता।
हमारे बुजुर्ग हमारा स्वाभिमान है, हमारी धरोहर हैं, उन्हें सहेजने की जरूरत है ।यदि हम परिवार में स्थाई सुख शांति और समृद्धि चाहते हैं ,तो परिवार में बुजुर्गों का सम्मान करें ,आजकल हमारी पीढ़ी भारतीय संस्कृति को भूलाकर विदेशी संस्कृति को अपना रही है। इस कारण बुजुर्ग माता-पिता, दादी दादा के सम्मान में कमी आ रही है। हमें नहीं भूलना चाहिए कि एक दिन हम भी बुजुर्ग होंगे, इसलिए हम सभी को बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए, एवं हमें अपने बच्चों को शुरू से ही इस सब की आदत डालनी चाहिए ।इससे हमें एक सुंदर एवं संस्कारवान समाज का निर्माण करने में सहयोग मिलेगा। वृद्धा अवस्था बहुत ही पीड़ा दाई होती है, अगर इस अवस्था में परिवार का साथ मिले, तो यह अवस्था स्वर्ग बन जाती है ।और अगर परिवार का साथ ना मिला तो यह नर्क से कम नहीं होती।आजकल एक नया चलन प्रारंभ हुआ है, कि हम अपने माता-पिता को वृद्धा आश्रम में छोड़ आते हैं। हम लोगों को मां पिताजी बोझ लगते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए ।समाज को इस विषय पर चिंता करनी चाहिए ।इस कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता श्री मती अर्चना शाह जी उपस्थित रही, सहायिका श्रीमती रेनू चौधरी जी ,आशा कार्यकर्ता श्रीमती सरिता वर्मा जी उपस्थित रही,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अर्चना शाह जी ने की ,मंच का संचालन श्रीमती सोनमती वर्मा जी ने किया ,कार्यक्रम का आभार व्यक्त रेनू चौधरी जी ने किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आपने आज बहुत ही अच्छी शिक्षा दी हम सब लोगों को हम सब लोगों को हमेशा अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद चाहिए ।और हमेशा बुजुर्गों की इज्जत और सम्मान करना चाहिए।