Uncategorized

ग्राम प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि के साथ सीआईएसएफ उप समादेष्टा कार्यालय में मीटिंग

बीजपुर,सोनभद्र।  समय लगभग 1600 से 1730 बजे तक उप समादेष्टा श्री प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एनटीपीसी रिहंद के आसपास के लगभग 10 गांव के प्रधान एवम प्रधान प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक उप समादेष्टा के कार्यालय में आज संपन्न हुआ। बैठक के दौरान निम्न विषयों पर चर्चा की गई जो कि इस प्रकार है 1आस-पास के सभी गांव में बच्चों एवं युवाओं में बढ़ते हुए नशे का सेवन के रोकथाम के लिए चर्चा की गई तथा मेधावी छात्र उनके उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए उप समादेष्टा द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन आश्वासन दिया गया।

समाज कल्याण हेतु केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रम तथा नीति के विषय पर चर्चा की गई तथा सहयोग का आव्हान किया गया। एनटीपीसी रिहंद के आसपास के गांव के प्लांट से संबंधित सुरक्षात्मक बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं उनसे आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की गई। अगर सीआईएसएफ से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी विषय पर समस्या है तो उस में सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है। मीटिंग के दौरान विश्राम सागर गुप्ता ,प्रधान बीजपुर, बद्रीनाथ प्रधान ग्राम राजमिलन, श्याम बाबू ग्राम प्रधान मोहाली,रामरक्षा गुर्जर ग्राम प्रधान चरगोड़ा,राधेश्याम ग्राम प्रधान नमेना, मुन्नालाल ग्राम प्रधान लीला देवा, मेघ नाथ वैश्य ग्राम प्रधान करौटी, राम नारायण व्यास,ग्राम प्रधान गोभा, विनोद भारती,ग्राम प्रधान जरहा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button