भुईमाड़ मे धूमधाम से मना गुरु पूर्णिमा का पर्व, आयोजित हुआ 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चलीसा पाठ
भुईमाड़। भारत में गुरुओं को ईश्वर से भी बड़ा दर्जा दिया गया है. शास्त्रों में भी गुरुओं का बहुत बड़ा महत्व दिया गया है, हमारा भारत वर्ष एक ऐसा देश है जहां गुरुओं की पूजा की जाती है, यहां कि गुरु-शिष्य परंपरा विश्वविख्यात है, हमारे देश में हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा का त्यौहार के रूप मे मनाया जाता है, यह विशेष दिन पूरी तरह से गुरु को समर्पित होता है, तो वहीं को सोमवार गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर केन्द्रीय कार्यालय के निर्देशन मे शक्तिपुत्र जी महाराज से जुडे शिष्यों द्वारा भुईमाड़ के आजाद नगर में राजू पनिका के घर के पास जनकल्याण की भावना को लेकर 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चलीसा पाठ का आयोजन किया गया था, इसके साथ ही सीधी जिले भर के विभिन्न स्थानों पर आरती क्रम एवं चलीसा पाठ का आयोजन करके गुरू पूर्णिमा मनाया गया, उक्त कार्यक्रम भगवती मानव कल्याण संगठन के बैनर तले आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्रीत्र कार्यकर्ता के माँ के भक्त उपस्थित रहे,कार्यक्रम राजू पनिका के द्वारा आयोजित कराया गया था,चिंतन प्रदान करते हुए बताया गया कि नशा ही नाश की जड़ है, और जब तक इसे नहीं छोड़ा गया तब मानव जीवन में पातन बरकरार रहेगा, अतः आज के इस भयावहता बातावरण मे लोगों को सजगतापूर्वक जीवन जीने की आवश्यकता है, अतः आज लोगों को नशा मुक्त जीवन जीने की जरुरत है, संगठन के द्वारा समाज को नशे मांस से मुक्त चरित्रवान समाज के निर्माण के लिए पूरे देश स्तर पर आरती क्रम एवं अखंड श्री दुर्गा चलीसा पाठ के माध्यम से गुरुवर श्री का विचार धारा से जोडा जा रहा है, जिसका प्रभाव है कि समाज में एक नई चेतना एंव विचारधारा का संचार किया जा रहा है। इस मौके भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के धौहनी बिधानसभा प्रत्याशी राजू प्रसाद पनिका,वृजलाल पनिका, सीताराम साहू,रमानंद पनिका, सेनजीत पनिका सहित सैकड़ों की संख्या में मां के भक्त शामिल हुए।