पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली पुलिस बाला
सीधी-पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र वर्मा के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले एवं अनुविभागीय अधिकारी चुरहट विवेक गौतम के निर्देश में चुरहट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक की वर्दी धारण कर एक मोटर साइकिल में पुलिस लिखा कर सायरन बजाते हुए आने जाने वाले वाहनों को रोक कर चेकिंग कर रहा था एवं फर्जी जुर्माना बसुलना पेशा था फर्जी पुलिस की सूचना पर चुरहट पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछे जिसने अपना नाम सुनील सिकरवार बताया एवं अधिक पूछताछ करने पर इधर-उधर की बातें करने लगा जो उसकी बात संदिग्ध प्रतीक होने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सीताराम सिंह सिकरवार पिता रामबीर सिंह सिकरवार उम्र 26 वर्ष निवासी अहेला बसई थाना खोरागढ जिला-आगरा उप्र बताया है एवं यह भी बताया कि पुलिस में नहीं है पैसा कमाने के लिए मप्र पुलिस के आरक्षक की वर्दी पहन कर लोगों को पुलिस का भय दिखाकर पैसा कमाता था थाना प्रभारी ने तत्काल मौके से आरोपी से उसकी वर्दी एवं अन्य दस्तावेज जप्त कर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहाँ उसे जेल भेज दिया गया थाना प्रभारी पुस्पेंद्र मिश्रा ने बताया की उक्त आरोपी के द्वारा मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों में नकली पुलिस बनकर लोगों से पैसे ऐंठने एवं ठगी के कुल 09 अपराध पंजीबद्ध हैं आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश के गुना में 03 अपराध सतना में दो अपराध विदिशा में एक अपराध ग्वालियर में एक अपराध है रीवा में एक अपराध है सागर में एक अपराध पंजीबद्ध है
उसके पास मप्र पुलिस आरक्षक की वर्दी एक मोटर साइकिल होंडा एसपी 125CC जिसमें पुलिस लिखी है बैच चमड़े का बेल्ट जूता टोपी नेम प्लेट एक रसीद कट्टा एक रियलमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल पाया गया जिसे जप्ती बनाया गया इस कार्य में प्रमुख रूप से सराहनीय भूमिका उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चुरहट पुष्पेंद्र मिश्रा, देवेंद्र पांडे चौकी प्रभारी सेमरिया उप निरीक्षक मोनिका पांडे , रजनीश वर्मा, अजीत वर्मा, मुकेश ,रावण भूपेंद्र बागरी अंकित मिश्रा सहित पुलिस कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा है