मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत समस्त मंडलों के सम्मेलन सम्पन्न
सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली के सोलह मंडलों के सम्मेलन एक साथ सम्पन्न हुये। प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह के दिशा-निर्देश तथा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के नेतृत्व मे सम्पन्न हुये इन सम्मेलनों के लिये पार्टी ने सभी मंडल अध्यक्षों को दिशा-निर्देश जारी किये थे तथा प्रत्येक मंडल मे जिले से वक्ताओं का नाम तय किया गया था। सम्मेलन का उद्देश्य एवं शीर्षक था मेरा बूथ सबसे मजबूत । भारतीय जनता पार्टी के संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करने के लिये संगठन ने बूथ स्तर तक अपने कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी की है तथा बूथ स्तर तक की समितियों का गठन किया है । संगठन का मानना है कि यदि हमारा बूथ मजबूत होगा तभी हमारा संगठन मजबूत होगा। यदि हम बूथ पर विजय प्राप्त कर लेते हैं तो हमे हर चुनाव मे विजय प्राप्त होगी।
मंडल स्तर पर तय मुख्य वक्ताओं मे स्वयं प्रदेश उपाध्यक्ष जियावन मंडल मे उपस्थित रहे तथा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने निवास मंडल मे बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। वक्ताओं ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को आगामी सांगठनिक कार्यों को सजगता से सफल करने की अपील की तथा आगामी चुनावों के लिये तैयार रहने को कहा। वक्ताओं ने कहा कि आगामी चुनौती कठिन है किंतु हम अपनी सांगठनिक क्षमता और सरकार की उपलब्धियों के परिणामस्वरूप चुनावी दुर्ग को भेदने मे निश्चित सफल होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह लंघाडोल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम निवास शाह गोरबी, वीरेंद्र गोयल सरई, गिरीश द्विवेदी खुटार, राजेंद्र मेश्राम तियरा, प्रेमवती खैरवार बगदरा , पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डाक्टर रविन्द्र सिंह सिंगरौली, सुरेन्द्र सिंह वैश्य बैढ़न, रमापति जायसवाल विंध्यनगर,जिला उपाध्यक्ष सुंदरलाल शाह माड़ा मंडल मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे समस्त मंडलों के अध्यक्षों ने अपने मंडल पर कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा समस्त शक्ति केंद्रों के एवं मतदान केंद्रों के पदाधिकारी समेत बूथ स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।