एआईडीईओए के राष्ट्रीय महासचिव ने एनसीएल डीटी ऑपरेशन को सौंपा मांग पत्र
सिंगरौली। मंगलवार को एआईडीईओए के राष्ट्रीय महासचिव आर.के तिवारी एवं एनसीएल एआईडीईओए के पदाधिकारियों ने एनसीएल मुख्यालय का दौरा कर एनसीएल के डीटी ऑपरेशन श्री जितेंद्र मलिक साहब को बुके देकर स्वागत किया एवं मांग पत्र सौंपा। डीटी साहब ने एआईडीईओए की सभी मांगों को ध्यान पूर्वक सुना एवम मांगो को यथासंभव पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मीटिंग में एनसीएल एआईडीईओए के अध्यक्ष ए के मिश्रा निगाही एनसीएल के महासचिव राकेश कुमार तिवारी दुधिचूआ एव एआईडीईओए के सभी परियोजना से भारी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। मनोज मौर्य , भानु प्रताप, तारा सिंह , मनोज कुमार, सुमन सौरव, रमन दत्त त्रिपाठी, राहुल अशोक गुलवास्कर, राजेश तिवारी, ज्ञान प्रकाश यादव, सुधीर कुमार, अभिषेक सिंह उपस्थित रहे।
मांग पत्र में जो मांग है उनमें सभी विभागीय माइनिंग सरदार और ओवरमैन जो सेकंड क्लास मैनेजर सर्टिफिकेट धारक है उन्हें जल्द से जल्द ई 2 ग्रेड में पदोन्नत किये जाने हेतु कोल इंडिया मुख्यालय को अनुशंसा की जाए। एनसीएल की सभी खदानें ओपन कास्ट है अत: रिस्ट्रिक्टेड माइनिंग सरदार और ओवरमैन सर्टिफिकेट धारी को पदस्थापना हेतु अनुमति दी जाए। सभी माइनिंग स्टाफ को प्रतिमाह मिलने वाले इंसेंटिव की अधिकतम सीमा ₹7000 से बढ़ाकर 15000 किया जाए ताकि अधिक से अधिक उत्साहित होकर उत्पादन बढ़ाने में सहयोग कर सकें। माइनिंग सरदार का कैडर स्कीम 1993 को पूरी तरह से लागू की जाए। सभी माइनिंग सरदार और ओवरमैन को 3 साल में प्रमोशन देने सुनिश्चित किया जाए। सभी माइनिंग सरदार और ओवरमैन को नोशनल सीनियारिटी का लाभ देना सुनिश्चित किया जाए।