प्रशिक्षणार्थियों ने सीखे बाढ़ के दौरान रेस्क्यू करने के गुर
सिंगरौली। जिला आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर के छठवें दिन आपदा मित्रो को बाढ़ से बचने बचाने के लिए किस तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायल लोगों को बचाया जा सकता है का प्रशिक्षण एस डीईआरएफ की टीम के बाहर से आए हुए प्रशिक्षकों के कुशल मार्गदर्शक में दिया गया। जिसमें बताया गया कि प्रशिक्षणार्थियो को सर्वप्रथम स्वयं को सुरक्षित रखकर बचाव कार्य में उतरना होगा।
उक्त प्रशिक्षण शिविर में वरिस्ट अधिकारियों के मार्ग दर्शन में आए हुए प्रशिक्षणाथियों को आपदा कीट पहनाकर वोट में तालाब में कूदकर बहते हुए लोगों को बचने बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। चूंकि यह आपदा मित्र योजना प्रशिक्षण शिविर वारह दिनों तक का है और प्रत्येक दिन हो रहे प्रशिक्षण शिविर में अलग अलग तरीके का प्रशिक्षण दिया जा रहा इस प्रकार के आयोजन को कराने का मुख्य उद्देश्य हमारे युवा साथियों का है जो अपने क्षेत्र के आसपास में किसी आपदा या घटना में प्रशासन के साथ में मिलकर सहयोग की भूमिका के साथ अपना फर्ज अदा कर सकते है यह योजना केन्द्र सरकार के द्वारा आयोजित की गई है इस योजना का युवा भरपुर लाभ ले रहे हैं।
प्रशिक्षण में युवक युवतियां दोनो लाभ ले रहे हैं। इस प्रकार के आयोजन को कराने से जिले के युवाओं में काफी जोश है कुछ कर दिखाने की जिले के कलेक्टर साहब अरुण कुमार परमार जी के कुशल मार्गदर्शन एवं उनके नेतृत्व में चल रहा है प्रशिक्षण शिविर सुबह 6 बजे से मैदान में पीटी परेड के पश्चात सुबह 8 बजे से नास्ता और नास्ते के वाद प्रशिक्षण और दोपहर एक बजे से स्वादिष्ट भोजन और थोड़ा विश्राम के पश्चात पुन: प्रशिक्षण प्रारंभ तत्पश्चात देर शाम को भोजन इस तरह से दिनभर चलता है प्रशिक्षण। यह प्रशिक्षण लगातार बारह दिनों तक जारी रहेगा और अंत में समापन में प्रशिक्षणार्थियों को पुलिस अधिक्षक जिले के कलेक्टर महोदय और जनप्रतिनिधियों मार्गदर्शन में प्रमाण पत्र आपदा कीट प्रदान की जावेगी।
उक्त प्रशिक्षण शिविर में सीधी सिंगरौली डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एल वी कोल , एसडी ईआरएफ की टीम से प्लाटून कमांडर विकाश कुमार पाण्डेय, योगेंद्र बहादुर सिंह , मयंक तिवारी ,दलबीर सिंह , हबलदार अनुदेशक लालता प्रसाद ,श्याम सुंदर , कुंवारे लाल , राम सिंह , हीरालाल तिवारी , सन्तोष सिंह ,एसडीईआरएफ के जवान सहित आपदा मित्र मौजूद रहे।