हटाने की मांग हुई तेज दो आरक्षकों को बगदरा चौकी के
बगदरा चौकी के दो चर्चित आरक्षकों को हटाने की मांग तेज हो गयी है। बगदरा अंचल के कई ग्रामीणों ने दोनों आरक्षकों की कार्यप्रणाली से काफी खफा हैं। वहीं अब भोले-भाले आदिवासी,ग्रामीण एसपी का ध्यान आकृष्ट कराया है। इधर बगदरा चौकी प्रभारी को लाईन अटैच किये जाने के बाद दलालों के चेहरे लटक गये हैं और उन्हें काफी झटका लगा है।
गौरतलब हो कि गढ़वा थाना क्षेत्र के बगदरा पुलिस चौकी करीब 9 महीने से सुर्खियों में था। आरोप है कि पुलिस चौकी में दलालों का बोलबाला हो गया था। कथित राहुल एवं बीके दादा की काफी चलती थी। आरोप यहां तक लगाये जा रहे हैं कि इन्हीं दलालों के माध्यम से अधिकांश प्रकरणों में वारे-न्यारे भी हो जाया करते थे। पिछले माह वन्य प्राणियों का शिकार करने आये दो आरोपियों को रातो-रात बक्स देना चर्चाओं में था। तथाकथित बीके नामक व्यक्ति पुलिस का मान-मुनौबल करने में सफल रहा। वहीं यह भी आरोप है कि चौकी में दलालों के आगे पुलिस भी बेवश नजर आ रही थी।
उधर इस चौकी के दो आरक्षकों की कार्यप्रणाली से गरीब, आदिवासी व आम जन त्रस्त हो चुके हैं। आरोप लग रहा है कि खाकी बर्दी का धौंस दिखाकर बेगुनाहों को भी चौकी के अंदर बैठाने में पीछे नहीं हटते थे। सक्रिय दलाल जिन पर आंखों-आंखों से इशारा कर दिये ऐसे व्यक्तियों पर पुलिस आंख तरेरने लगती थी। चौकी प्रभारी अपनी कारगुजारियों के चलते चर्चाओं में थे। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी ने शिकायतों के आधार एवं एसडीओपी के जांच प्रतिवेदन के उपरांत बगदरा चौकी प्रभारी अरूण सिंह को लाईन अटैच कर दिया। एसपी के इस कार्रवाई से बगदरा अंचल में पहली बार अधिकांश लोगों में खुशी का माहौल है।
शुक्रवार की शाम से ही सोशल मीडिया में एसपी द्वारा की गयी कार्रवाई की तारीफ की जा रही है। इधर बरगवां निवासी उदित कुमार सिंह ने एसपी के इस कार्रवाई पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि चौकी के दो आरक्षक बिट्टू सिंह एवं भैयालाल पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। चौकी प्रभारी के अलावा इन दोनों आरक्षकों ने भी मुझे बेवजह बेरहमी से मारपीट कर लहू-लुहान कर दिया था। इन दोनों आरक्षकों से जनता त्रस्त है। उदित कुमार ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त दोनों आरक्षकों को बगदरा चौकी से हटाये जाने की मांग की है।
दलालों को लगा झटका, चेहरे लटके
एक सप्ताह पूर्व दावा किया जा रहा था कि बगदरा चौकी प्रभारी का कुछ भी नहीं बिगड़ेगा। ऐसी चर्चाएं क्षेत्र में दलालों के बीच खूब चल रही थी। वहीं शिकायतकर्ता उदित कुमार पर अक्सर व्यंग्यात्मक शब्द बाण छोड़कर मजाक भी उड़ाते थे। लेकिन कल शुक्रवार को एसपी की कार्रवाई से चौकी में सक्रिय दलालों को तगड़ा झटका लगा है। चर्चाएं हैं कि आज पूरे दिन दलाल इस बात की खोजबीन करने में लगे रहे कि आखिरकार चौकी प्रभारी पर यह कार्रवाई कैसे हो गयी। आरोप है कि भाजपा के एक बड़े नेता का संरक्षण मिला था। जिनके नाम की चर्चाएं बगदरा क्षेत्र में जोर-शोर से हैं।