जयस ने राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपकर मणिपुर की घटना पर जताया आक्रोश
सीधी – जयस ने मणिपुर में 3 आदिवासी महिलाओं का गैंगरेप और निर्वस्त्र कर घुमाने जैसा कृत किया गया है। यह घटना बर्बरता पूर्ण भयावह है इस घटना ने देश को शर्मसार किया है लगभग 3 महीने से मणिपुर में हिंसा जारी है। जहां कुकी नागा आदिवासी समुदाय को टारगेट कर उत्पीड़न किया जा रहा है हिंसा को काबू करने में मणिपुर सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है सैकड़ों लोगों महिलाओं बच्चों की हत्या की गई है हजारों लोग घायल हैं लगभग 60000 लोग अपने घर छोड़ने पर मजबूर हुए हैं देशभर में आदिवासियों पर तेजी से लगातार जघन्यतम अत्याचार और अन्याय हो रहा है यह इसकी एक कड़ी है।
अतः आपसे निवेदन है कि आदिवासी महिलाओं के साथ जघन्यतम कृत्य कर देश को शर्मसार करने वाले दोषियों को फांसी की सजा देने मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने और देश के आदिवासियों को सुरक्षा प्रदान करने की कार्यवाही करें कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी की तरफ से जिलाध्यक्ष रामखेलावन रजक उपाध्यक्ष रानी वर्मा वरिष्ठ समाजसेवी विवेक कोल जिला संरक्षक जयस अमोल सिंह उईके आदिवासी युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष रोहित रावत गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिलाध्यक्ष रेवती मरावी युवा नेता मोहनदास जयसवाल बीएसपी महासचिव विधानसभा अनिल रावत जयस मीडिया प्रभारी अभिषेक पनाडिया युवा समाज सेवी सुनील रावत समाज सेवी सुरेन्द्र रावत के अलावा सैकड़ों की भीड़ मोजूद रही।