सीधी

जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सीधी-म.प्र. पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के समृद्धिशाली इतिहास, परम्पराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक विविधताओं, कला, प्राकृतिक समृद्धि महापुरूषों पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से छात्रों को अवगत कराने तथा पर्यटन के माध्यम से जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय पर्यटन क्विज 2023 का आयोजन स्थानीय टाटा कालेज में किया गया। जिले के 196 शासकीय एवं निजी हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये आनलाईन पंजीयन किया था जिसमें 153 विद्यालयों के 459 विद्यार्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुये। लिखित परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 6 स्कूलों के 18 विद्यार्थी द्वारा मल्टीमीडिया क्विज राउन्ड में सहभागिता की गई। क्विज मास्टर श्रीमती नेहा सिंह उच्च माध्यामिक शिक्षक, शा.उ.मा.वि. चैफाल के संचालन में मल्टीमीडिया के 10 राउन्ड जिसमें झटपट बोल, सोच समझकर बोल, तोल मोलकर बोल, पारखी नजर, दे-दनादन, जो बोला वही धुरंधर, अब बताओं तो जाने, एमपी अजब है, एमपी में सिनेमा, बोलो-बोलो मै हूँ कौन, आयोजित किया गया। जिसमें तीन विजेता टीम अशासकीय काशी उ.मा.वि.अमिलिया, शा.उत्कृष्ट विद्यालय सीधी एवं शा.उ.मा.वि. चैफाल एवं तीन उपविजेता शासकीय उ.मा.वि. टिकरी, हाईस्कूल शिकरा, शा.मॉडल स्कूल सिहावल टीमों का चयन किया गया। प्रथम विजेता टीम को राज्य स्तरीय पर्यटन क्विज में सभी जिलों के विजेता टीम के साथ खेलने का मौका मिलेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को मेडल, प्रमाण पत्र तथा प्रथम तीन विजेता टीमों को तीन दिन दो रात एवं उपविजेता तीन टीमों को दो दिन एक रात के लिए म.प्र. के किसी भी पर्यटन स्थल का भ्रमण के लिये कूपन देकर पुरस्कृत किया गया। जिसमें आवास, भोजन एवं परिवहन की व्यवस्था पर्यटन विभाग द्वारा की जाती है। नोडल अधिकारी डॉ सुजीत कुमार मिश्र द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि कलेक्टर साकेत मालवीय के निर्देशन में तथा सीईओ जिला पंचायत राहुल धोटे एवं श्रेयस गोखले के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय पर्यटन क्विज का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। ए.डी.पी.सी. अशोक तिवारी एवं परसिली रिसार्ट के मैनेजर आर.पी. द्विवेदी आयोजन में उपस्थित रहे। टाटा कालेज के संचालक इंजी. आर.बी.सिंह, विजय सिंह,कृपासागर पाण्डेय, प्रकाश सिंह द्वारा परीक्षा संचालन एवं संजय कुमार सोनी, बालेन्दुशेखर दुबे, विवेक पनिका, अनिल कुशवाहा, अजय मिश्रा, हेमांगद शुक्ला का विशेष सहयोग रहा। इस आयोजन में 459 विद्यार्थी, 153 मार्गदर्शी शिक्षक, 32 वीक्षक एवं मूल्यांकन कर्ता सहित अभिभावक सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button