सिंगरोली

शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन को मिलेः विश्वामित्र

सिंगरौली। विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार 7 नवंबर को विधानसभा सिहावल के ग्राम पंचायत हर्रा चंदेल एवं जोगिनी पहुंची। यात्रा का ग्रामवासियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा जनहितैषी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। सावित्री पटेल लाभार्थी मातृवंदना योजना द्वारा सफलता की कहानी एवं अनुभव साझा किया गया। आजीविका ने मिशन को लाभार्थी अरुणा पटेल है द्वारा आजीविका मिशन से संचालित योजनाओं पर अपना अनुभव साझा किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथि विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक ने शिविर में पधारे जनमानस को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों ने भारी मतों से विजय दिलाई इसके लिए मैं आप सबका तहेदिल से आभारी हूं जिस आशा और विश्वास के साथ आप लोगों मुझे सेवा करने का मौका दिया मैं आप सब के विश्वास पर खरा उतरूंगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे अनुभव साझा किया भारत में एक अभिनव एक परिवर्तनकारी अभियान है जिसमे लोगों को जिंदगी में विकास पूर्ण परिवर्तन तथा आशा, उम्मीदों को जीवंत किया है। उन्होंने कहा कि आपको आपके ग्राम पंचायत में हो सभी योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ प्रदान करना इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है। सभी उपस्थित जन अपनी जरूरत एवं पात्रतानुसार आवेदन कर अपना पंजीयन कराएं। आज आपके ग्राम पंचायत का पोर्टल खुला हुआ है आवेदन में योजनावार पंजीयन होगा एवं समयसीमा में निराकरण होगा। विधायक ने ऐरा प्रथा, आवारा पशुओं से किसानों की फसलों का हो रहे नुकसान से निजात हेतु तात्कालिक व्यवस्था के लिए पंचायत को निर्देशित किया है कि 3 मजदूरों को मवेशियों को चराने में लगाएं। 3 माह बाद मवेशियों के लिए गौअभ्यारण एवं चारागाह का कार्य कराने का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने हर्रा चंदेल दक्षिणी छोर में नहर निर्माण, जोगिनी अ.जा./ अ.ज.जा. बस्ती में नया ट्रांसफार्मर एवं विद्युतीकरण, अ.जा. बस्ती जोगिनी में वाटर सप्लाई के लिए पाइप लाइन डालने का कार्य एवं दो नग चबूतरा निर्माण, एक तालाब के पास एवं एक पंचायत भवन के पास की घोषणा की। साथ ही बस्ती में कटी हुई विद्युत सप्लाई को तत्काल बहाल करने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर बबूवाराम यादव सरपंच पति सरपंच दनपतिया यादव सचिव श्याम लाल द्विवेदी सहायक सचिव आलोक द्विवेदी उप सरपंच प्रमोद द्विवेदी लाल बहादुर यादव सीताराम यादव दुर्गा यादव सहित एवं कमल मिश्रा, बूथ अध्यक्ष भाजपा समेत समस्त हरा चंदेल की जनता की जनता उपस्थित रही। साथ ही ग्राम पंचायत जोगिनी मे सरपंच ऐतरइया साकेत सचिव आशा चतुर्वेदी सहायक सचिव उप सरपंच पूर्व सरपंच मोहनलाल पनिका भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेंद्र चतुर्वेदी परशुराम तिवारी जनपद सीईओ संजीव तिवारी एवं समस्त जनपद के कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, कृषि विभाग के एसडीओ एवं कर्मचारी सिंचाई विभाग के कर्मचारी एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button