सिंगरोली

देश के लिए हमारा हित सर्वोपरि होना चाहिए : कमलेश्वर पटेल

अजगरहा क्रिकेट प्रतियोगिता में
प्ले इंडिया हरिहरपुर टीम विजेता, स्टार इलेवन टीम उपविजेता रही।

देश व समाज के लिए हमारा हित सर्वोपरि होना चाहिए। यह भावना हमें खेल के मैदान से सीखने को मिलती है। खेल के मैदान में खिलाड़ियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है किंतु बाद में वह एक दूसरे से गले मिलते हैं । यह खेल मैदान से सभी राजनीतिज्ञों व समाज सेवकों को सीख लेना चाहिए।देश व समाज में सर्वधर्म समभाव का भाव बना रहे इसके लिए खेलों का विकास जरूरी है।
देश की आजादी के मायने सच्चे अर्थों में जब सार्थक होंगे जब इस देश के खिलाड़ियों को उनकी खेल भावना के अनुरूप वातावरण मिलेगा।
उक्त विचार ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी कार्य समिति सदस्य (सीडब्ल्यूसी) व पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने व्यक्त किये।
पूर्व मंत्री श्री पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं के परिष्कार करने का अवसर मिलता है।
श्री पटेल ने क्रिक्रेट टूर्नामेंट के चौथे सोपान के सफलतम आयोजन के लिए सभी आयोजक साथियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त कि है की आने वाले वर्षों में इससे बेहतर खेल प्रतियोगिता होगी ओर अधिक टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। सभी खिलाड़ियों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 15 टीमों ने भाग लिया।
प्ले इंडिया हरिहरपुर टीम विजेता, स्टार इलेवन टीम उपविजेता रही।
विजेता टीम को ट्राफी व 35 हज़ार रु तथा उपविजेता को स्मृति चिन्ह व 21 हज़ार रु की नगद धनराशि दी गई।
मैन ऑफ द मैच एवं सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह व पुरस्कार भी दिए गए।
फाइनल मैच में मैदान भरा रहा और अंत तक रोमांच बना रहा। किस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के नेता श्री पंकज सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी श्री कुंवर सिंह, श्री धीरेंद्र पटेल सदस्य जिला पंचायत ,सरपंच डॉ भूपेंद्र सिंह ,पूर्व सरपंच श्री अनिल सिंह पिंटू, महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी रीवा श्री सौरभ पांडे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button