बनौली के लोग बारिश तक रहेंगे घरों में कैद !
सीवरेज लाइन ठेकेदार का कमाल, रहवासियों में भारी आक्रोश
बनौली से हर्रई का मार्ग का हाल बेहाल
सिंगरौली।नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 21 बनौली के रहवासी बारिश तक घरों के परिसर में ही कैद रहेंगे। यह सुनने में थोड़ा सा हैरानी भरा जरूर लग रहा है। लेकिन बात सौ आना सच है। हुआ यूॅ कि सीवरेज ठेकेदार ने एक सप्ताह पूर्व सड़क खोद दिया है। जहॉ दर्जनों घरों के लोग सड़क पर नहीं पहुंच पायेंगे। जिससे यहॉ के रहवासियों में संविदाकार एवं ननि के खिलाफ काफी नाराजगी दिखने लगी है। दरअसल सीवरेज लाइन के ठेकेदार एक नहीं कई सड़कों को खोदकर तहस-नहस कर दिया है। जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है और इन दिनों बेमौसम बारिश से सड़क मार्ग की हालत काफी खस्ता है। आलम यह है कि लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे है। ऐसा ही मामला वार्ड क्रमांक 21 बनौली -हर्रई मार्ग का है जहॉ दर्जनों मकानों में रहने वाले रहवासी शनिवार से ही घरों बाहर परिसर तक ही निकल पा रहे है। सामने सीवरेज का मलवा इतना डम्प है कि मिट्टी किचड़ में तब्दील होने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल है। मोटर सायकल, सायकल भी घर से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग में आना कठिन है। वहीं दूसरी तरफ खाईनुमा, गड्ढेदार सड़क में कई जगह इतना पानी भरा है कि देखकर ही लोग परेशान होकर ननि को कोसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। रहवासियों का आरोप है कि संविदाकार की लापरवाही का खामियाजा यहॉ के रहवासियों का भुगतना पड़ रहा है। साथ ही मिट्टी के मलवा से स्कूली बच्चे भी परेशान है। महिलायें सब्जी तक लेने नहीं जा पा रही है। शनिवार को लोग जब घर से बाहर निकलने लगे तो कई बच्चे फिसलकर गिर पड़े। रहवासियों ने मेयर, अध्यक्ष एवं निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।
गनियारी बस्ती का मुख्य मार्ग कीचड़ से सराबोर–
ननि के वार्ड क्रमांक 41 गनियारी बस्ती मुख्य मार्ग को सीवरेज संविदाकार ने इस तरह से तहस-नहस किया है कि शनिवार की सुबह पैदल भी लोग नहीं चल पा रहे थे। पूरी तरह सड़क कीचड़ में तब्दील है और यहॉ के सैकड़ों रहवासी परेशान होकर पार्षद से गोहार लगा रहे हैं।