लौआ नदी से रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़ाया
सिंगरौली।खुटार पुलिस चौकी क्षेत्र के जरौधा गांव के लऊआ नदी से रेत का परिवहन करते एक ट्रैक्टर को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। मो.यूसुफ कुरैशी एसपी के निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा एएसपी के पर्यवेक्षण एवं सीएसपी पीएस परस्ते एवं कोतवाली प्रभारी सुधेश तिवारी के मार्गदर्शन में खुटार पुलिस चौकी ने यह कार्रवाई की है। खुटार चौकी पुलिस को 5 जनवरी की रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जरौधा लौआ नदी से एक नीले रंग का बिना नम्बर का सोनालिका टैक्टर ट्राली के चोरी का रेत नदी से लोड कर खुटार परसौना तरफ बिक्री हेतु लेकर आ रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु रवाना होकर ललमटिया पहुंचे जहॉ एक नीले रंग का बिना नम्बर का सोनालिका कंपनी का ट्रैक्टर ट्राली के आते दिखा जिसमे रेत लदा हुआ था जो लौआ नदी से खुटार तरफ आ रहा था। जिसमें चालक को इशारा देकर रोकने के लिये कहा गया तो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर से कूदकर कर व ट्रैक्टर लोड रेत ट्राली को छोड़कर भाग गया। जिसे पुलिस द्वारा 1 ट्रैक्टर मय ट्राली रेत को जप्त कर धारा 379, 414 ताहि 4, 21 खान खनिज अधिनियम के तहत अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी खुटार अभिषेक पाण्डेय, सउनि रामजी पाण्डेय, दशरथ मांझी,सैनिक सुभाष विश्वकर्मा की अहम भूमिका रही ।