सिंगरोली

गोल मार्केट जयंत में चलाया गया स्वच्छता अभियान

सिंगरौली विधायक, ननि अध्यक्ष ने की सहभागिता

सिंगरौली। स्वच्छता की गतिविधि में आज 7 वे दिन सिंगरौली विधायक नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी व्यापारी साथीयों के साथ गोल मार्केट जयंत में चलाया स्वच्छता अभियान ! यह अभियान लगातार जारी रहेगा माननीय विधायक जी निगम अध्यक्ष ने आज कहा की वार्ड ये मुहिमें लगातार जारी रहेगा वार्ड वासियों का अच्छा सहयोग मिल रहा है लोगों में एक स्वच्छता का संदेश दिया साथ ही स्थानीय दुकानदार भाइयों से मुलाकात कर उन्हे भी स्वच्छता में सहयोग देने का आग्रह किया 

नगर निगम द्वारा स्वच्छता से संबंधित नम्बर जारी किया गया जिसमें शहर की सफाई व्यवस्था में सहयोग मिलेगी नगर निगम हेल्पलाइन न 7610107107 इसमें फोन लगाकर समस्या का समाधान करा सकते है सिंगरौली विधायक एवं निगम अध्यक्ष ने नगर निगम के अन्तर्गत 45 वार्ड है इन वार्डो में हर वार्डो का एक ग्रुप बनाया जाए जिसमें वार्ड पार्षद सहित निगम के सफाई दरोगा स्वच्छता निरिक्षक और वार्ड वासी शामिल होगे उसमें वार्ड की समस्या निर्माण कार्य को छोड़ साफ सफाई व्यवस्था से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी जिस पर चर्चा की गई और इसे जल्द चालू किया जाएगा परिषद की वैठक में रखकर जिसमें मैं विधायक स्वयं उपस्थित रहुंगा

स्थानीय दुकानदारों से वहाँ की समस्यायों से अवगत हुए एवं एन सी एल प्रबंधक को भी अपने कार्यो में सहयोग देने को कहा भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के आसपास साफ सफाई कि गई वही सिंगरौली विधायक के द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ना हम गंदगी करेगे ना ही लोगों को करने देगे घर से निकलने वाले कचड़े को खुले में ना फेंके डस्टबीन में ही डाले सभी से स्वच्छता में सहयोग देने की अपील की ! इस अभियान में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ,निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय , आशा अरुण यादव , स्वच्छता निरिक्षक संतोष तिवारी , रिटायरर्ड स्वच्छता निरिक्षक जितेन्द सिंह ,रावेन्द्र सिंह , विवेक सिंह , वार्ड पार्षद सहित सफाई कर्मियों के अलाबा सामाजिक संगठन सम्रद्धि सोसायटी सहित कई संस्थाओं ने भाग लिया 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button