सिंगरोली

राज्यमंत्री राधा सिंह ने किया क्रिटिकल केयर सेंटर का भूमि पूजन

जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के सामने बनेगा 13 करोड़ 36 लाख की लागत से क्रिटिकल केयर सेंटर

सिंगरौली।  मप्र शासन की राज्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिंह ने रविवार शाम जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के सामने बनने वाले क्रिटिकल केयर सेंटर का भूमि पूजन किया। 13 करोड़ 36 लाख की लागत से बनने वाले क्रिटिकल केयर सेंटर का निर्माण कार्य ११ महीने में पूर्ण कर लिया जायेगा।

लम्बे समय से जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में क्रिटिकल केयर सेंटर के निर्माण की मांग थी। पूर्व में सिंगरौली के पूर्व विधायक रामलल्लू वैश्य द्वारा भी जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के परिसर में क्रिटिकल केयर सेंटर के लिए भूमि पूजन किया गया था। परन्तु उस दौरान प्रस्तावित क्रिटीकल केयर सेंटर बिल्डिंग को लेकर क्रियान्वयन एजेंसी एवं चिकित्सक आमने -सामने थे, मामला इतना गरमाया कि चिकित्सक एवं नर्सेस स्टाफ ने मोर्चा खोल दिया था।अंतत: कलेक्टर ने भी चिकित्सकों की मांग को जायज माना और क्रिटीकल हास्पिटल सीएचएमओ दफ्तर के सामने बनाने के लिये सहमति बनी। बीते दिनों विधायक रामनिवास शाह, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर अरूण परमार, ननि कमिश्नर सतेन्द्र सिंह धाकरे एवं सीएचएमओ डा. एन के जैन के साथ क्रिटिकल केयर यूनिट भवन के लिये भूमि का चयन किया। जिसमें सीएचएमओ दफ्तर के सामने रिक्त भूमि में उक्त भवन बनाने पर सहमति बनी थी जिसका आज भूमि पूजन किया गया।

इस दौरान राज्य मंत्री राधा सिंह, सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामनिवास शाह ,कलेक्टर अरुण कुमार परमार , आयुक्त सतेन्द्र धाकरे उपायुक्त सत्यम मिश्रा , नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय , वार्ड पार्षद सन्तोष शाह , सी एच एम ओ आर के जैन सहित तमाम नगरवासी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button