233 लोगों का निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया
सिंगरौली-गीतांजलि वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित मिश्रा पॉली क्लिनिक एवं नर्सिंग होम, बैढन में मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है । अंधत्व निवारण के इस कार्यक्रम में अब तक 223 लोगों का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जा चुका है ।
मिश्रा पॉली क्लिनिक एवं नर्सिंग होम, बैढन के प्रबंध संचालक एवं गीतांजलि वेलफेयर सोसाइटी के सचिव ने बताया कि गीतांजलि वेलफेयर सोसाइटी जिले में अंधत्व निवारण एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु पिछले 6 वर्षों से लगातार इस क्षेत्र में कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत अभी तक गत वर्षों में कई हजार लोगों को नेत्र ज्योति प्रदान की जा चुकी है । इस वर्ष यह अभियान निरंतर जारी रहेगा जिसमें लाभार्थी को आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड अथवा समग्र आई डी लेकर आना होता है । चयनित व्यक्तियों का ऑपरेशन, दवाई, चश्मा, भोजन एवं आना तथा जाना सभी कुछ निःशुल्क प्रदान किया जाता है ।
इस सम्पूर्ण महाभियान में मिश्रा पॉली क्लिनिक एवं नर्सिंग होम के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ के एल पांडे, डीपीएम डॉ विजय बैस, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डी प्रसाद, ऑप्टेमेट्रिस्ट आशीष चौबे, ओ टी टेक्नीशियन कपिल देव सिंह, नर्सिंग स्टाफ तारामति, सुनीता शाह एवं संदीप गुप्ता के साथ-साथ, मैनेजर अजय कुमार त्रिपाठी का शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा ।