सीएम हेल्पलाईन में लंबित प्रकरणो का तत्परता से निराकरण कराये विभागीय अधिकारी-परमार
कलेक्टर ने टीएल में अनुपस्थित सरई सीएमओ को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
सिंगरौली ।विभागीय अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की माइक्रो मॉनीटरिंग कर शिकायतों का तत्परता से निराकरण करें। शिकायतों के निराकरण में कोताही ना बरतें, लापरवाही की दशा में संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। तथा टीएल बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाये। कलेक्टर द्वारा टीएल में अनुपस्थित सरई सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश कलेक्टर अरूण परमार के द्वारा दिया गया।
बैठक में उपस्थित अधिकारियो को निर्देश देते हुये कलेक्टर ने कहा कि कई विभागो के द्वारा समय सीमा के अंदर सीएम हेल्प में लंबित शिकायतों का निराकरण नही किये जाने के कारण जिले के ग्रेंडिग प्रभावित हो रही है जो अत्यन्त ही खेदजनक है। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो के निराकरण की समीक्षा करने के पश्चात विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये कि 50 दिवस, 100 दिवस 300 दिवस तथा 500 दिवस कि लंबित शिकायतों का विभागीय अधिकारी तत्परता के निराकरण करायें अन्यथा की स्थिति में संबंधित विभागीय अधिकारियो, कर्मचारियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि राजस्व विभाग से संबंधित सीमांकन, वटनवारा आदि से संबंधित प्रकरणो का निर्धारित समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित कराये। उन्होंने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि आगामी बोर्ड परिक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुये छात्रो के पठन पाठन का कार्य कराये कराये शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। वही महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुये मातृत्व वंदना योजना सहित विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित लंबित आवेदनो का त्वारित परीक्षण का हितग्राहियो को लाभ प्रदान करे।
कलेक्टर ने धान उपार्जन की समीक्षा करते हुये खरीदी केन्द्रों में संग्रहित किए गए धान का परिवहन कर गोदामों में सुरक्षित रूप से भण्डारित कराने के निर्देश दिए।उन्होंने निर्देश दिए कि जिन खरीदी केन्द्रों में अधिक धान संग्रहित है वहां अतिरिक्त ट्रक लगाकर सुरक्षित भण्डारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपार्जित धान का दो दिवस में शत-प्रतिशत परिवहन कराकर सुरक्षित भण्डारण कराने तथा धान के परिवहन तथा किसानों को किए गए भुगतान की रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों मे चल रहे उपार्जन कार्य का निरीक्षण करने तथा किसानों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिये कि सभी विभागीय अधिकारी अपने विभागो द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित कराये। तथा जन प्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रो का निर्धारित समय पर जबाव दिया जाना भी सुनिश्चित करे।बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर अरविंद झा, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, संजीव कुमार पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र सिंह धाकरे, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी,तहसीलदार रमेश कोल, प्रीति सिकरवार, खनिज अधिकारी एके राय, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, एलडीएम नितिन पटेल, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग संजय खेडकर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक मिश्रा सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।