गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक
सिंगरौली ।गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन कलेक्टर अरूण परमार की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह की व्यवस्थाओं से जुड़े संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को उत्साह व उमंग के साथ गरिमापूर्ण माहौल में जन-सहभागिता के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर सभी अधिकारी व कर्मचारी आवश्यक रूप से समारोह स्थल पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परेड प्रदर्शन की तैयारी, समारोह स्थल पर पांडाल, बैठक व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा, सुरक्षा, यातायात आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।
कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस की पूर्व सध्या पर सभी शासकीय कार्यालयों में रोशनी की जायेगी। जिला स्तरीय मुख्य समारोह राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में आयोजित होगा। सभी शासकीय कार्यालयों में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। साथ ही मुख्य समारोह स्थल पर सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके पश्चात मार्च पास्ट, मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन होगा। समारोह के दौरान उतकृष्ट कार्य करने वालो को प्रशस्ति पत्रों का वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियों का प्रदर्शन तथा राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन होगा। कलेक्टर द्वारा बैठक में आयोजन की रिहर्सल सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर अरविंद झा, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, संजीव कुमार पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र सिंह धाकरे, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी,तहसीलदार रमेश कोल, प्रीति सिकरवार, खनिज अधिकारी ए.के राय, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, एलडीएम नितिन पटेल, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग संजय खेडकर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक मिश्रा सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।