अवैध रेत परिवहन में लिप्त ट्रैक्टर को पुलिस चौकी बंधौरा ने किया जप्त
सिंगरौली।मो. यूसुफ कुरैशी ( भापुसे ) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण एवं कृष्ण कुमार पांडे एसडीओपी मोरवा सिंगरौली, निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी बंधौरा संदीप नामदेव को अवैध रेत परिवहन में लिप्त ट्रैक्टर को जप्त करने में बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना मिली एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर जो अवैध रेत लोड कर खोखरी तरफ जा रहा है । अवैध रेत की सूचना तस्दीक हेतु चौकी प्रभारी द्वारा टीम बनाकर खोखरी तरफ रवाना किया गया जहां पुलिस टीम द्वारा कुड़िया नाला के पास एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर आता दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर चालक पुलिस को देख कर ट्रैक्टर को छोड़ कर भाग गया। मौके पर ट्रैक्टर को चेक किया गया तो लाल रंग का महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी15 बीडी 5502 अंकित है जिसके लाल – नीली रंग की ट्राली में अवैध रेत लोड पाया गया। उक्त ट्रैक्टर चालक एवं वाहन स्वामी का यह कृत्य अपराध धारा 379, 414 , भादवि. 04/21व खान खनिज अधिनियम के तहत दंडनीय पाए जाने से मौके पर गवाहों के समक्ष दिनांक 8 जनवरी 2024 के समय 6:50 बजे मुताबिक जप्ती पत्रक के ट्रैक्टर को उक्त हालत में जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया ।
ट्रैक्टर की ट्रॉली में लोड रेत सहित पुलिस चौकी बंधौरा में लाकर सुरक्षार्थ चौकी परिसर में खड़ा किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी माडा निरीक्षक विद्यावरिधि तिवारी द्वारा टीम गठित के उनि संदीप नामदेव ,सउनि विजय अग्निहोत्री, दिनेश तिवारी , हरिनाथ उईके प्रआर हेमराज पटेल , मनीष शुक्ला, आरक्षक पुष्कर पोरवाल,योगेश विश्वकर्मा की अहम भूमिका रही ।