आरटीओ को टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन
बेपरमिट चल रही टैक्सी पर कार्यवाई की मांग
सिंगरौली। टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सिंगरौली के सभी थाना क्षेत्रो में संचालित डग्गामार वाहनों नॉन टैक्सी पर कार्रवाई करने मांग की है। बताया गया है कि विंध्यनगर, वैढ़न, बरगवां सिंगरौली जयंत, थाना क्षेत्रोे में सैकड़ों की तादाद में ऐसे वाहन टैक्सी का काम कर रहे हैं, जिनके पास टैक्सी में चलने के लिए अधिकार नहीं है, अर्थात गाड़ी प्राइवेट नंबर है। कई वाहन तो ऐसे भी है जिनका नंबर भी यहां का नहीं है, ना ही यहां रजिस्टर्ड है। उत्तर प्रदेश विहार, झारखंड वेस्ट बंगाल से गाड़िया लाकर यहां अवैध तरीके से संचालित कर रहे हैं, जिनके ड्राइवरों का लाइसेंस भी कमर्शियल नहीं है, कईयों के पास तो लाइसेंस भी नहीं है। इनके हौसले इतने बुलंद हैं की ये सार्वजनिक स्थानों बैढन बस स्टैंड, विंध्यनगर शिवाजी काम्प्लेक्स, जयंत गोल मार्केट, सिंगरौली नगर निगम काम्प्लेक्स, सिंगरौली रेलवे-स्टेशन जैसे जगहों पर निर्भीक खड़े होकर सवारियों को उठाते हैं। जिसमें लाखो रुपए का राजस्व नुकसान होने का अनुमान है। जिनके पास टैक्सी गाड़ियां है वह लोग राज्य सरकार को प्रतिवर्ष टैक्स अदा करते हैं, इनके अलावा भी अप्रत्यक्ष रूप से इंसुरेंस, परमिट,ड्राइवर अन्य कई माध्यमों से राज्य सरकार को टैक्स देते हैं। जबकि प्राइवेट नंबर गाड़ी को कुछ भी देना नहीं होता, इसलिए वह अपना किराया कम कर कर मनमाने रेट पर सवारी ढ़ो रहे है। टैक्सी यूनियन ने जिले में अवैध रूप से संचालित टैक्सी की जांच कर कार्यवाही की मांग किया है।