हिंडालको महान ने गणवेश देकर 600 छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाया
सिंगरौली । हिंडालको महान द्वारा पुनर्वास कालोनी मझिगंवा में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इस विद्यालय में अध्ययनरत स्कूल के सभी बच्चों को नए यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। कार्यक्रम में हिंडालको महान के पावर प्लांट हेड चंद्रशेखर सिंह, सी.एस.आर. प्रमुख संजय सिंह व विजय वैश्य द्वारा गणवेश वितरित किया गया। हिंडालको महान द्वारा की गई यह पहल उद्यमी और सामाजिक संघर्ष के क्षेत्र में एक उदाहरण है। कंपनी का ध्येय है कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा का अधिकार होना चाहिए। हिंडालको महान ने बच्चों को स्कूल आने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से उन्हें नए और गुणवत्तापूर्ण यूनिफॉर्म प्रदान किये हैं। कार्यक्रम में संजय सिंह ने बताया कि यह पहल हिंडालको महान के सामाजिक और शैक्षिक कार्यों को संजीदगी से निभाने का एक और उदाहरण है। हम सामाजिक उत्थान और शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। हिंडालको महान के इस सामाजिक पहल को सराहा जा रहा है और उम्मीद है कि अन्य संस्थान और सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए भी यह प्रेरक साबित होगा। हिंडालको महान अपनी विभिन्न सामाजिक पहलों के माध्यम से लोगों की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए अग्रसर रहता है।