वनांचल क्षेत्र ज्वारीटोला एवं बैलाताल मे लगा मलेरिया व मौसमी बीमारियों के जांच हेतु कैंप,वितरण किये गये दवा
जिला मलेरिया अधिकारी सीधी हरिओम सिंह एवं मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी कुशमी डॉ.अजय प्रजापति के निर्देशानुसार वनांचल क्षेत्र के ज्वारीटोला एवं बैलाताल में मलेरिया निवारण हेतु एक महत्वपूर्ण कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों को मलेरिया चेकअप किया गया एवं मलेरिया के बचा एवं मौसमी बीमारी के रोक थाम हेतु लिए आवश्यक दवा वितरित की गईं। स्वास्थ्य कर्मियों ने जागरूकता बढ़ाने के लिए मलेरिया के लक्षण, उपचार और रोकथाम के उपायों पर जानकारी साझा की। इस पहल से ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ी और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के खिलाफ एक ठोस कदम उठाया गया। जिसमें खंड स्तर से सुभाष सोनी मलेरिया टेक्निकल,आर के दहिया कुष्ठ सहायक, सेक्टर स्तर से राज बहादुर सिंह एमपीडब्ल्यू, सविता पटेल ए एन एम, सुनीता सिंह आशा आशा सुपर वाईजर एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र की सभी आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्य का नेतृत्व सुभाष सोनी द्वारा किया गया।