जबलपुर हिट एंड रन मामला: घटना का CCTV आया सामने
मध्य प्रदेश के जबलपुर के SBI बैंक चौराहे पर हुए भीषण हिट एंड रन केस का CCTV वीडियो सामने आया है। वीडियो में बेलगाम रफ्तार से भागती कार सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को रौंदते हुए आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं वृद्ध महिला को बुरी तरह से कुचलने के बाद कार आगे जाकर सड़क के दूसरी ओर जा रही एक अन्य कार को भी जोरदार टक्कर मारती हुई भी वीडियो में साफ साफ नजर आ रही है। इस दौरान बेलगाम रफ्तार से गाड़ी चला रहे कार चालक करीब 6 लोगों को रोंदता हुआ आगे बढ़ता है और अनियंत्रित होकर सड़क पर लगे डिवाइडर से कार टकरा जाती है।
जिस कार से हिट एंड रन केस को अंजाम दिया गया है वह KIA कंपनी की काले रंग की सेल्टोज़ मॉडल की कार है। जिसे शहर के एक बीएचएमएस डॉक्टर संजय पटेल चला रहे थे। हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया है। जहां घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है जबकि इस हादसे में बाबा बर्फानी कॉलोनी की रहने वाली 65 साल की मुन्नी बाई सेन और विजयनगर निवासी गौरी शंकर दुबे की मौके पर ही मौत हो गई थी।
जबलपुर के भीषण अग्निकांड में भी डॉक्टर संजय का का नाम था शामिल
आपको बता दे कि इसके पहले भी डॉक्टर संजय पटेल का विवादों में नाम रहा है। जबलपुर में 1 अगस्त 2022 को न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में हुए भीषण अग्निकांड में भी डॉक्टर संजय पटेल का नाम सामने आया था। बताया जा रहा है कि डॉक्टर संजय पटेल इस अस्पताल के पार्टनरों में से एक है और इस अस्पताल में हुए भीषण अग्निकांड में करीब 9 मरीजों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी।