Uncategorized
Trending

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत मीडिया कार्याशाला हुई संपन्न

सीधी – जिले के समस्त गणमान्य एवं आम जन-मानस को आभा आईडी बनवाने और उन्हें प्रोत्साहित करने तथा इसकी भावी उपयोगिता को प्रभावी रूप से प्रचार-प्रसार करने के लिए शनिवार को सीएमएचओ कार्यालय के सभागार में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य संस्थाओं और सेवा प्रदाताओं के राष्ट्रीय पोर्टल पर पंजीयन का कार्य प्रचलन में है। आम नागरिकों की निःशुल्क आभा आईडी बनाने का कार्य निरंतर जारी है।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य देश के एकीकृत डिजिटल स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को समर्थन करने के लिए आवश्यक तंत्र का विकास करना है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) से मेडिकल रिकार्ड को सुरक्षित रूप से स्टोर और एक्सेस करने की सुविधा, स्वास्थ्य संस्थाओं और सेवा प्रदाताओं के बारे में सटीक जानकारी होना, टेली-परामर्श और ई-फार्मेसी के माध्यम से दूरस्थ रूप से स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने का विकल्प होगा। साथ ही सार्वजनिक और निजी दोनों ही स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने का विकल्प प्रदान करेगा। सेवाओं के मूल्य निर्धारण में पारदर्शिता एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करना। स्वास्थ्य प्रदायकर्ताओं के पास रोगी के चिकित्सीय इतिहास बेहतर पहुंच होगी। दावा क्लेम की प्रक्रिया को डिजिटल बनाने और तेजी से प्रतिपूर्ति को सक्षम करने में मदद करेगा। उन्नत एनालिटिक्स् और बेहतर स्वास्थ्य देखभाल को सक्षम बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता के डाटा उपलब्धता की सुविधा होगी। इसके अलावा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन आभा आईडी से नागरिकों को सुरक्षित और कागज रहित तरीके से चिकित्सीय जानकारी तक आसान पहॅुच, आधार नबंर का उपयोग करके असान साईन अप, स्वैच्छिक लॉग इन और लाग आउट, निजी स्वास्थ्य डेटा तक सुरक्षित पहुंच, रोबस्ट आईडी के कारण प्रिस्क्रिप्शन एवं उपचार संबंधी त्रुटियों में कमी, डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम तक समावेशी पहुंच होगी।

मीडिया कार्यशाला के दौरान समस्त प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक, डिजिटल वेब मीडिया के पत्रकारगण एवं सीमएचओ डॉ आई.जे. गुप्ता, जिला आई.ई.सी. सलाहकार प्रभारी मिडिया अधिकारी अमित कुमार सिंह, एम एण्ड ई अशोक चतुर्वेदी, आयुष्मान जिला समन्वयक रवि शंकर तिवारी एवं कृष्णेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे। समस्त मीडिया प्रतिनिधियों का पंजीयन कराया गया। अमित कुमार सिंह के द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं आभा आईडी के संबंध में परिचय देते हुए मीडिया प्रतिनिधियों की आभा आईडी बनवाने का कार्य प्रारंभ कराया गया। सीएमएचओ डॉ आई जे गुप्ता के द्वारा आभा आईडी के उद्देश्य एवं उसके लाभ के बारे में जानकारी दी गई। अशोक चतुर्वेदी के द्वारा आईडी बनाने की तकनीकी जानकारी दी गई। सीएमएचओ डॉ गुप्ता ने समस्त जन-मानस से अपील की है कि अपनी आभा आईडी एम.पी ऑनलाइन और कामन सर्विस सेन्टर में एवं अर्बन पी एच सी तथा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ सीएचओ से संपर्क कर परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड के द्वारा बनवाये और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला मुख्यालय पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button