एनसीएल की दूधिचुआ परियोजना ने मिशन लाइफ के तहत आईटीआई सिंगरौली व डीएवी में आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
सिंगरौली – नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में चल रहे “मिशन लाइफ (LiFE) “पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली” के कार्यक्रमों की श्रंखला में दूधिचुआ क्षेत्र ने आईटीआई कॉलेज सिंगरौली में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण जागरूकता एवं संरक्षण विषय पर निबंध , स्लोगन लेखन , पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ भी दिलायी गयी ।
दूधिचुआ क्षेत्र द्वारा परियोजना के डीएवी स्कूल में भी एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 100 से अधिक बच्चों के बीच कपड़े के बैग और पर्यावरण जागरूकता कैलेंडर का वितरण करके मिशन लाइफ के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में दूधिचुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री सतीश झा, प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री मुकेश श्रीवास्तव एवं परियोजना के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि एनसीएल कि सभी परियोजनाओं में मिशन लाइफ के अंतर्गत ऊर्जा की बचत, पानी की बचत, एकल उपयोग प्लास्टिक की रोकथाम, सतत खाद्य प्रणालियों को अपनाना , अपशिष्ट कम करना, स्वस्थ्य जीवन शैली को अपनाने , ई वेस्ट को कम करना इत्यादि विषयों से संबन्धित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।