शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय अधिवेशन के संबंध में आवश्यक बैठक संपन्न
सीधी-मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के प्रभारी प्रांताध्यक्ष श्री अशोक प्रताप सिंह ने सीधी जिले के संगठन की आवश्यक बैठक कर 9 जुलाई को प्रांतीय अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के संबंध में आवश्यक चर्चा की व संगठन को मजबूत बनाने हेतु कार्यकारिणी में ब्लॉक व तहसील कार्यकारिणी बनाए जाने पर जोर दिया। सभी कार्यकर्ताओं व शिक्षकों से अपील की कि 9 जुलाई को प्रांतीय अधिवेशन में अधिक से अधिक शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज करें । यह अधिवेशन शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण पुरानी पेंशन बहाली , नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, क्रमोन्नति पदोन्नति,अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण व आज की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु रखा गया है। साथ ही संगठन के संरक्षक एवं संस्थापक श्रद्धेय श्री रामेश्वर नीखरा जी का जन्मदिवस को भी धूमधाम से मनाया जाएगा । जिला अध्यक्ष विजय सिंह ने समस्त सदस्यों से प्रांतीय अधिवेशन में चलो चलो कटनी चलो का नारा लगाया व अधिकाधिक संख्या में चलने हेतु आग्रह किया है।
उक्त बैठक में संगठन के संभागीय सदस्य धीरेंद्र सिंह चंदेल, ओमप्रकाश सिंह, विजय सिंह चौहान ,श्री आर.पी. पाठक शैलेंद्र सिंह, लाल कुमार सिंह ,दयाशंकर द्विवेदी, वीरेंद्र सिंह, संतोष कुमार सिंह, डाॅ.विनोद सिंह, आर.पी.पाण्डेय, राजकुमार मांझी , राकेश रावत, आरती पांडे अन्य अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।