अदरक ने लगाया तिहरा शतक,टमाटर सैकड़ा पार
सिंगरौली – अदरक 90 रूपये पाव बिक रही है। वहीं किलो में तकरीबन 3 सौ रूपये किलो है। वहीं टमाटर भी शतक लगा चुका है। 100 रूपये से लेकर 120 रूपये किलो बिक रहा है। आलम यह है कि हरी सब्जियों के भाव इन दिनों आसमान छू लिया है।
दरअसल करीब एक पखवाड़े से सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सबसे ज्यादा कीमत टमाटर 100-120 रूपये, गोभी 100 रू.,धनिया पत्ती एवं शिमला मिर्च की कीमत 200 रू.प्रति किलो, भिण्डी, तर्रोई, बैगन, लौकी, परवर 60-60 रूपये प्रति किलो बिक रहा है। जबकि आलू एवं प्याज की कीमत स्थिर है। अभी आलू एवं प्याज 20 से 25 रूपये प्रति किलो है। वहीं करैला भी खरीदने में कड़वा लगने लगा है। इसकी कीमत भी 100 रूपये किलो के पार है। खीरे की कीमत भी 50 रूपये प्रति किलो है। देशी खीरा 60 से 70 रू.प्रति किलो बिक रहा है।
जबकि बिलैती 30 रूपये, बरबटी 80 रू.,मूली 40, गाजर 80 रू.प्रति किलो है। आलम यह है कि इन दिनों हरी सब्जियां गरीबों की थाली से दूर होती जा रही हैं। मध्यम वर्गीय परिवार आलू, प्याज से ही पेट भर रहा है। सब्जी व्यवसाईयों ने बताया है कि हरी सब्जियों के कीमतों में अचानक एक सप्ताह से भाव बढ़े हैं। अभी और कीमत बढऩे की संभावना है।