Uncategorized

गुरू पूर्णिमा के मौके पर भुईमाड़ मे आयोजित होगा गुरू चलीसा के साथ 5 घंटे का अंखड श्री दुर्गा चलीसा पाठ

भुईमाड़। आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म भी हुआ था, इसलिए इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं. इस दिन से ऋतु परिवर्तन भी होता है. इसलिए इस दिन वायु की परीक्षा करके आने वाली फसलों का अनुमान भी किया जाता है, इस दिन शिष्य अपने गुरु की विशेष पूजा करता है, और यथाशक्ति दक्षिणा, पुष्प, वस्त्र आदि भेंट करता है, शिष्य इस दिन अपनी सारे अवगुणों को गुरु को अर्पित कर देता है और अपना सारा भार गुरु को दे देता है, जो इस बार गुरु पूर्णिमा का पर्व 3 जुलाई को सोमवार को पड़ रहा है, जिसमें भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं व शक्तिपुत्र जी महाराज के शिष्यों के द्वारा भुईमाड़ सहित सीधी जिले भर में अखण्ड श्री दुर्गा चलीसा पाठ आयोजित किया गया, भुईमाड़ का कार्यक्रम आजाद नगर में आयोजित किया गया है,साथ ही कहीं 5 घंटे का तो कहीं 24 घंटे का चलीसा पाठ कर गुरूपूर्णिमा मनाया जायेगा, यह आयोजन परमहंस योजीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के शिष्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में जनकल्याण की भावना को लेकर किया गया हैं, जिसमें शिष्यों ने गुरूपूर्णिमा पर अलग अलग क्षेत्रों में समय निकालकर एवं संगीतमय तरीकों से साथ कार्यक्रम आयोजित किये। भुईमाड़ के साथ कुशमी तहसील अंतर्गत 5 जगहों पर एवं जिले भर मे कार्यक्रम आयोजित किया गये हैं जिसमें सभी जाति धर्म के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने अपील की गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button