Uncategorized

सुजुकी फ्रांक्स कार से 840 शीशी नशीली सिरप जब्त, दो गिरफ्तार

सीधी । अवैध नशे के विरूद्ध पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुये 1.5 लाख रूपये कीमती 840 सीसी ऑनरेक्स कफ सिरप के साथ 10 लाख रूपये कीमती सुजकी फ्रांक्स कार, 2 मोबाईल, एक देशी पिस्टल के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 12 लाख रूपए कीमत मशरूका जब्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र कुमार वर्मा ने आज दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित पत्रकारवार्ता में उक्त जानकारी देते हुये बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों में आरोपी दीपक तिवारी के ऊपर जिले भर एनडीपीएस, लूट सहित चोरी के लगभग एक दर्जन मामले पंजीबद्ध हैं। एनडीपीएस के मामले में यह आरोपी फरार चल रहा था। सीधी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ आनरेक्स कफ सिरप परिवहन/विक्रय करने वाले फरारी काट रहे आरोपी के पास से 7 पेटी कुल 840 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप कीमती 1 लाख 50 हजार, परिवहन में प्रयुक्त सुजकी फ्रांक्स वाहन कीमती 10 लाख एवं 2 नग मोबाईल कीमती 40 हजार, एक नग देशी पिस्टल कीमती 20 हजार कुल कीमती 12 लाख जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ.वर्मा ने बताया कि दिनांक 30.06.23 को जरिये मुखबिर सूचना मिली की हनुमना तरफ से एक बिना नंबर की सिल्वर रंग की सुजकी फ्रांक्स में अवैध मादक प्रदार्थ लोड कर बहरी तरफ विक्रय हेतु जा रहा है। मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये घटना को तस्दीक की गई तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी बहरी मय स्टाफ मुखबिर के बताये स्थान जोगदहा सोन नदी पुल पर रवाना हुये जो सोन नदी जोगदहा पुल के पास एक बिना नंबर की सिल्वर रंग की सुजकी फ्रांक्स वाहन पुलिस को आता देख अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी खड़ी कर एक व्यक्ति फरार हो गया तथा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर जोगदहा सोन नदी पर वाहन को चेक किया गया जिसमें एक व्यक्ति बैठा पाया गया एवं खाकी रंग के कार्टून में 7 कार्टून पाई गई जिसे गवाहो के समक्ष खोल कर चेक किया गया तो कार्टून के अंदर 840 शीशी अवैध ऑनरेक्स कफ सिरप कीमती 1 लाख 50 हजार रुपये पाई गई एवं वाहन मे बैठे व्यक्ति का नाम पता पूंछा गया तो अपना नाम प्रमोद कुमार विश्वकर्मा पिता कैलाश प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी कुचवाही थाना कोतवाली जिला सीधी वाहन चला रहे व्यक्ति के बारे मे पूछा गया तो उसका नाम दीपक उर्फ दीपू तिवारी निवासी खजूरी थाना कोतवाली बताया तथा वाहन के आगे सुरेन्द्र गुप्ता उर्फ लम्बू निवासी कुचवाही थाना कोतवाली अपनी मोटर सायकल से रैकी कर रहा था तथा वही के रास्ता का लोकेशन बता रहा था जो पुलिस को देखकर भाग गया। वाहन में बैठे उक्त व्यक्ति से उक्त मादक पदार्थ के परिवहन के संबध में वैध कागजात की मांग की गई जो प्रस्तुत नही किया। मामले में फरार आरोपी दीपक उर्फ दीपू तिवारी व सुरेन्द्र गुप्ता की पता तलाश हेतु मुखबिर पाबंद किये गये थे जो सूचना मिली की जिस तरह के व्यक्ति को ढूढ़ रहे है वह जोगदहा पुल के पास छुपा है जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक काले रंग की देशी पिस्टल भी बरामद हुई। आरोपियों को उक्त कृत्य धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं आरोपी दीपक तिवारी के विरूद्ध पृथक से आम्र्स एक्ट का अपराध पाये जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से 7 कार्टून कुल 840 शीशी आनरेक्स कफ सिरप, परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर की सिल्वर रंग की सुजकी फ्रांक्स वाहन कीमती 10 लाख एवं 2 नग मोबाईल कीमती 40 हजार एक काले रंग की देशी पिस्टल कीमती 20 हजार कुल कीमती 12 लाख जप्त कब्जे पुलिस लिया जाकर मामले की विवेचना की जा रही है। कार्यवाही करने वाली उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा नगद इनाम से पुरूस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।

फरार चल रहा था नशे का शातिर आरोपी –

आरोपी दीपक उर्फ दीपू तिवारी के विरूद्ध पूर्व में थाना जमोड़ी में धारा 394 ताहि. का एक अपराध एवं कोतवाली में 2 एनडीपीएस एक्ट, 2 धारा 379 ताहि., 3 आबकारी एक्ट एवं 1 धारा 341, 294, 323, 506, 34 ताहि का अपराध कायम है, आरोपी एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। आरोपी के अन्य जिलों में भी अपराध कारित करना स्वीकार किया है जिसके विरूद्ध अन्य जिलो में पंजीबद्ध मामलो की जानकारी एकत्रित की जा रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button