बुलेरो अनियंत्रित होकर पलटी, तहसीलदार समेत 4 घायल
-रेही नदी के समीप हुआ सड़क हादसा
सीधी। सीधी से सिहावल की तरह जा रहे तहसीलदार की बोलेरो आज दोपहर करीब 12 बजे तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित होकर मुर्दाडीह एवं हटवा खास के बीच में पलटी गई । हादसे में बोलेरो का चारों चक्का ऊपर हो गया एवं उसमें सवार लोगों को भी काफी चोटें आई। हादसे में सिहावल तहसीलदार दीपेंद्र सिंह तिवारी, सत्येंद्र मिश्रा बाबू, अतुल उपाध्याय पटवारी एवं ड्राइवर रोहित द्विवेदी घायल हो गए। सभी को सीधी के प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिहावल तहसीलदार अपने बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 53सीए 5287 से सीधी से सिहावल तहसील मुख्यालय जा रहे थे। कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेही नदी के समीप अचानक सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एवं मोड़ होने के कारण चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। बुलेरो सड़क से उतरकर पलटते हुए 25 से 30 फीट आगे चारों खाना चित होकर रूकी।
घटना होते ही मची चीख-पुकार-
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही बुलेरो पलटी उसके चारों पहिए ऊपर हो गए तथा घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। लोगों ने दौड़ कर गाड़ी का कांच तोड़ते हुए सभी लोगों को बाहर निकाला तथा स्थानीय व्यक्ति के निजी वाहन से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
बोलेरो वाहन में कुल 5 लोग थे सवार-
मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार की गाड़ी में चालक सहित कुल 5 लोग सवार थे। हादसे में तहसीलदार सिहावल दीपेंद्र सिंह तिवारी के दोनों कंधे में गहरी चोट आई है तथा पटवारी अतुल उपाध्याय का दाया हाथ फैक्चर हुआ है। वहीं पेसकार सत्येंद्र मिश्रा को भी गहरी चोट आई है। वहीं इस हादसे में चालक रोहित द्विवेदी को हल्के जख्म हैं ।तहसीलदार की पत्नी बाल-बाल बच गई हैं।
सभी घायलों को तुरंत नर्सिंग होम सीधी में उपचार के लिए ले जाया गया जहां पर सभी घायलों का उपचार जारी है। वही घायलों के चाहने वालों की अस्पताल में भीड़ लग गई तथा सभी लोग घायलों के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। वहीं घटना के पश्चात स्थानीय लोगों के द्वारा कमर्जी पुलिस को जानकारी दी गई। कमर्जी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की विवेचना में जुट गई।