सीएम हेल्प लाईन के लंबित शिकायतो का संतुष्टि पूर्वक करे निराकरण
सिंगरौली। सीएम हेल्प लाईन में लंबित 50 दिवस एवं 100 दिवस की शिकायतो समय सीमा में निराकरण नही करने के फल स्वरूप जिले की रैकिंग प्रभावित हो रही है ऐसे समस्त विभाग प्रमुख तीन दिवस के अंदर लंबित शिकायतो का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। तथा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शेष बचे हितग्राहियो के आवेदन पत्र जो बैको में है उकना डीबीटी कराया जाना सुनिश्चित करे उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश द्वारा विभागीय अधिकारियो को दिया गया। श्री सिंह ने विभागवार सीएम हेल्प लाईन में लंबित आवेदनो के प्रगति की जानकारी ली। कई विभागो के द्वारा समय सीमा के अंदर शिकायतो का निराकरण नही करने के फलस्वारूप जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही है उन्होने विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये कि लंबित शिकायतो का निराकरण समय सीमा के अंदर किया जाना सुनिश्चित करे। अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। वही राजस्व अमले को निर्देश दिये कि लंबित सीमांकन, वटनवारा, नामातरण के प्रकरणो का निराकरण समय सीमा के अंदर किया जाये। तथा संबंधित क्षेत्रो के उपखण्ड अधिकारी अपने स्तर से समीक्षा कर लंबित प्रकरणो का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे।
उन्होने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पात्र हितग्राहियो के शेष बचे ऐसे आवेदन जो बैंको डीबीटी नही होने कारण लंबित है जिसके संबंध में उन्होने महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि तीनो ब्लाको में जिन जिन बैंको में आवेदन लंबित है उन्हे चिन्हित कर डीबीटी चालू कराया जाना सुनिश्चित करे साथ ही संबंधित क्षेत्रो के राजस्व अधिकारी अपने स्तर से समीक्षा करे। उन्होने आयुष्मान के हितग्राहियो के प्रगति कें संबंध में जानकारी लेने के पश्चात मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि अभी भी हितग्राहियो के आयुष्मान कार्ड तैयार नही हो पाये है अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करे।उन्होने राशन वितरण की समीक्षा करते हुये जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी पात्र हितग्राहियो को समय सीमा के अंदर पात्रता अनुसार खाद्यान उपलंब्ध कराये। उन्होने हर घर नल जल योजना के माध्यम से शासकीय भवनो, स्कूलो आगनवाड़ी केन्द्रो सहित ग्रामीणो के घरो में सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराने के निर्देश दिये। तथा उपसंचालक कृषि को निर्देश दिये कि रबि सीजन मे किसानो को समय पर खाद बीज उपलंब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के सीईओ ने निर्देश दिये कि समाधान में चिहित शिकायतो का एक संप्ताह के अंदर 70 प्रतिशत शिकायतो का निराकरण किया जाना सुनिश्चित कर विभागीय अधिकारी प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। उन्होने विधानसभा के लंबित प्रश्नो के उत्तर तैयार कर समय सीमा के अंदर भेजने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम माड़ा बी.पी पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर अरविंद झा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, तहसीलदार प्रीति सिकरवार, दिवाकर सिंह, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, खाद्य आपूर्ति अधिकारी पी.सी चन्द्रवंशी, खनिज अधिकारी ए.के राय, उपसंचालक पिछड़ा वर्ग योगेन्द्र राज उपायुक्त नगर निगम आर.पी बैस, एलडीएम नितिन पटेल सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।