Uncategorized

जिला आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर में आगजनी से निपटने के बताये गये उपाय

सिंगरौली। जिला आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर के पाँचवे दिन सीआईएसएफ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा एसडीईआरएफ की टीम के अगुवाई में प्रशिक्षणार्थियों को किसी आगजनी के दौरान किस तरह से नियंत्रण किया जा सकता है इसकी जानकारी सीआईएसएफ के कुशल मार्गदर्शन में दी गई।

चूंकि यह आपदा मित्र योजना केन्द्र सरकार के द्वारा आयोजित की गई है इसलिए जिला होमगार्ड और एसडीईआरएफ टीम के साथ सीआईएसएफ के जवानों ने उनके कुशल मार्गदर्शन में आपदा से किस तरह से निपटा जा सकता है का आज प्रशिक्षण दिया गया जिसमें डेढ़ सौ लोगों ने आज के इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।  यह प्रशिक्षण शिविर 10 दिनों तक निरंतर जारी रहेगा आए हुए प्रशिक्षणार्थियों का बीमा भी कराया जाएगा जिले के कलेक्टर साहब अरुण कुमार परमार जी के कुशल मार्गदर्शन एवं उनके नेतृत्व में चल रहा है।

सीधी सिंगरौली डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एल वी कोल ,सीआईएसएफ विभाग से ए एस आई जसवंत सिंह ,महेन्द्र सिंह , कांस्ट्रेबल ए के यादव , सौम्य सिंह एस डी ई आर एफ की टीम से प्लाटून कमांडर विकाश कुमार पाण्डेय, योगेंद्र बहादुर सिंह , मयंक तिवारी ,दलबीर सिंह , हबलदार अनुदेशक लालता प्रसाद ,श्याम सुंदर , कुंवारे लाल , राम सिंह , हीरालाल तिवारी , सन्तोष सिंह ,एसडीईआरएफ के जबान सहित आपदा मित्र मौजुद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button